दिल्ली

धूमधाम से मनाई ईद, अब्बा इमामुद्दीन के यहां मिलकर बांटी खुशियां

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
ईद का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है| लोग एक दूसरे से गले मिलकर और सीमाओं के साथ ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं| वहीं दिल्ली के मटिया महल इलाके में अब्बा इमामुद्दीन के यहां ईद की महफ़िल सजी और दावत का आयोजन किया गया|

ईद के इस पाकीजा मौके पर मटिया महल विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवक नई मलिक अपने साथियों के साथ ईद की दावत में शामिल हुए| नईम मलिक ने कहा कि ईद का यह पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है और हमें मिल जुलकर रहने की सीख देता है| उन्होंने कहा कि ईद के इस मौके पर हम देश के अमन चैन की दुआ करते हैं और देश की अवाम से यह गुजारिश करते हैं कि वह आपसी सौहार्द बनाए रखें और भाईचारे के इस पर्व का संदेश हर जन तक पहुंचाएं|

नईम मलिक के साथ सदर गुलजार साहब, भाई शौकत साहब, शहजाद लकी, अलाउद्दीन, जमालुद्दीन, शमशुद्दीन, हाजी यामीन, नन्नू मेहताब राही सलाउद्दीन और बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे|
इस मौके पर सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और शांति एवं अमन चैन की दुआ की|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *