हरियाणा

गांव हरिया खेड़ा के सरकारी स्कूल से हटाया अवैध कब्जा

Share now

सोहना, संजय राघव
सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने लगाम लगानी शुरू कर दीl उपायुक्त के आदेश पर करीब 15 साल बाद गांव हरिया खेड़ा में प्रशासन ने गांव के स्कूल पर अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया व स्कूल की 300 वर्ग गज जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लियाl इसी कड़ी में प्रशासन ने 27 जून को गांव भोंडसी में 1 एकड़ पंचायती जमीन से कब्जा हटवाया lप्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध कब्जे करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है lखंड विकास अधिकारी के अनुसार अधिकतर गांव में इस तरह के कब्जे हैं जिन्हें जल्दी से मुक्त करा दिया जाएगा l
खंड विकास अधिकारी नवनीत कौर ने बताया कि गांव हरिया खेड़ा के सरकारी स्कूल में गांव के ही निवासी सुरजन ने करीब 15 वर्षों से स्कूल की 300 वर्ग गज जमीन पर चारदीवारी करके उसमें पशु बांध रखे थेl बार-बार नोटिस के बाद भी वह इन नोटिसों को पूरी तरह से नकार रहा था lउपायुक्त के आदेश पर प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर अवैध कब्जे को वहां से हटा दिया वजमीन को स्कूल को दिला दिया l
भौंडसी में भी हटाए अवैध कब्जे  
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि विभाग ने गांव भोंडसी की पंचायती जमीन से भी प्रशासन की मदद से करीब एक एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाया है lजो कि गांव की उषा नाम की महिला ने इस जमीन पर कब्जा किया हुआ था l
खंड विकास अधिकारी नवनीत कौर ने बताया कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा वह कई गांवों की शिकायतें आई हुई है जल्दी कार्रवाई की जाएगी

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *