झारखण्ड

ढूंढे नहीं मिल रही बोकारो थर्मल की काॅलोनियों में सड़क

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल

बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय काॅलोनी में ढूंढने से भी कहीं सड़क नहीं मिल रही है.सड़क के अभाव में काॅलोनी में सारे दिन चलने वाले वाहनों से उड़ने वाली धूल से काॅलोनी वासी खासे परेशान रहते हैं। स्थानीय डीवीसी की आवासीय काॅलोनी के जीएम, एफएम, मुर्गी फार्म, सीएमडी, लेवर क्वार्टर, सिक्स यूनिट, टाईप क्वार्टर, निशन हाट, एचएमटी, जीएमटी, एनपीसीसी में कहीं भी सड़क नाम की चीज नहीं रह गयी है। सड़क के अभाव में कच्चे रास्ते पर वाहनों के चलने से काफी मात्रा में धूल उड़ती है जिसके कारण काॅलोनी वासियों का घरों के बाहर बैठना या धूप में कपड़े सुखाना दूभर हो गया है।

काॅलोनी में रहने वाले कामगारों का कहना है कि बीस वर्ष पूर्व डीवीसी के स्थानीय प्रबंधन द्वारा काॅलोनी के सभी सड़कों को बनवाया गया था उसके बाद से आज तक काॅलोनी के सड़कों की मरम्म्त तक नहीं करवायी गयी है। सड़क के अभाव में जीएम काॅलोनी पानी टंकी, रेलवे स्टेशन से सिक्स यूनिट तक, रेलवे गेट से एचएमटी काॅलोनी तक, महावीर मंदिर से जीएम काॅलोनी तक कहीं भी सड़क का नामोनिशान नहीं है। लगभग तीन वर्ष पूर्व बोकारो थर्मल के मुख्य पथों का निर्माण करवाया गया था परंतु काॅलोनी की सड़कों की मरम्मत तक नहीं करवायी गयी। कॉलोनी में डीवीसी के द्वारा सड़क बनाये जाने की मांग एक ओर जहां वर्षों से की जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रबंधन सड़कों का निर्माण करवाने की बजाय नालियों का निर्माण करवा रही है। डीवीसी के स्थानीय डीजीएम पीके सिंह का इस संबंध में कहना है कि काॅलोनी के सड़क निर्माण के निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस काॅलोनी की सड़क सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त है उसका निर्माण पहले किया जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *