झारखण्ड

रामचरित मानस यज्ञ में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल स्थित लाल चैक के त्रिलोचन मंदिर प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय रामचरित्र मानस यज्ञ के दूसरे दिन परिक्रमा करने को लेकर श्रद्वालूओं की भीड़ उमड़ पडी़। अहले सुबह से लेकर दोपहर तक श्रद्वालू परिक्रमा में लीन रहें। परिक्रमा में महिलाऐं, बच्चे, युवक व युवतियों की संख्या अधिक दिखी।

परिक्रमा के दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान… हर-हर महादेव, जय श्री राम…बाबा नगरिया दूर है की जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। श्रद्वालुओं के द्वारा दोपहर में आचार्य सुनील कुमार शास्त्री, चंदन कुमार शास्त्री, संजय कुमार शास्त्री व अनचैटे बाबा ने यज्ञ को लेकर पूजन पाठ, वेदी पूजन, द्वार पूजन, हवन पूजन, मंदिर पूजन, ब्राह्मण पूजन व आरती संस्कार वैदिक मंत्रोंच्चारण कर किया गया। आरती संस्कार में मुख्य यजमान संजय कुमार व सपत्निक ज्योति देवी सहित कई यजमानों ने शिरकत की। इसके बाद श्रद्वालूओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। लाल चैक सहित विधुत नगरी के लोग इस पावन बेला में सरोबर होकर पूण्य के भागी बन रहें है।

यज्ञ को सफल बनाने में रोहीत महतो, आनंद शर्मा, ऊतम वर्णवाल, परमेश्वर साव, आनचैटे बाबा, बिनोद सिंह, राहुल कुमार, संतोष रजक, मनीष कुमार, तिलक महतो, नितेश कुमार, विवेक रजक, भीम ठाकुर, कुमार अभिनंदन, ऋतुराज विधार्थी, राधेश्याम गिरी, उमेश कुमार उजागर सक्रिय भूमिका निभा रहें है।
आदर्श चरित्र का उपाजक श्रीराम- बनारस से आये सुनील कुमार शास्त्री व अनचैटे बाबा ने अपने प्रसंग में कहा कि रामचरित मानस सनातन धर्म का आदर्श ग्रंथ है, जिसमें चलना-फिरना, खाना-पीना मानवता की सारी कार्यशैली परिलक्षित होती है। आदर्श चरित्र का निर्माण श्रीराम चरितमानस से ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि विद्वान से मूर्ख डरता है, धनवान से निर्धन डरता है, बलवान से निर्बल डरता है। सम्पूर्ण रामचरितमानस का उद्देश्य है उत्तम चरित्र हो, सुंदर आचार-विचार हो, श्रेष्ठ संस्कार हो।
भंडारा आज-यज्ञ के अंतिम दिन भंडारा का आयोजन किया गया है। यज्ञ कमेटि के रोहित महतो, उतम वर्णवाल व आनंद शर्मा ने बताया कि भंडारा में हजारों श्रद्वालूओं को आमंत्रित किया गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *