हरियाणा

रोटरी, रोट्रेक्ट और इनरव्हील क्लब के अधिकारियों ने ली शपथ

Share now

नरेश गर्ग, लाडवा 

लाडवा की रोटरी, रोट्रेक्ट व इनरव्हील क्लब का पदग्रहण समारोह एक निजी होटल में आयोजित किया गया । क्लब के सचिव अमित सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी, रोट्रेक्ट व इनरव्हील क्लब में अंतरराष्ट्रीय प्रधान से लेकर क्लब प्रधान तक हर किसी का सत्र 1 जुलाई से 30 जून तक होता है जिसके तहत लाडवा क्लब के 2018-19 के लिए चुने हुए प्रधानों का सत्र भी 1 जुलाई को शुरू हुआ जिसमें रोटरी प्रधान डिंपल गुम्बर, रोट्रेक्ट प्रधान शुभम गोयल व इनरव्हील प्रधान मीनू गुप्ता शामिल हैं।

उन्होनें बताया कि नवनिर्वाचित प्रधानों का पदग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें मंडल 3080 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी रमेश बजाज मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे वहीं मंडल 3080 के रोट्रेक्ट मंडल प्रतिनिधि गौरांग गुप्ता व इनरव्हील मंडल 308 की मंडल कोषाध्यक्ष गुरप्रीत कौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सत्र 2017-18 के प्रधान भूपिंदर सिंह द्वारा सभी का स्वागत किया गया व तीनों क्लबों के 2017-18 के प्रधानों ने अपना प्रधान पद का कॉलर 2018-19 के प्रधानों को पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। रोटरी प्रधान डिंपल गुम्बर ने पदग्रहण के बाद सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्होनें मुझे प्रधान बनाया है उसके लिए में सबका धन्यवादी हूँ। उन्होनें कहा कि हम सभी के सहयोग व मार्गदर्शन से रोटरी लाडवा की तरफ से समाज के लिए बढ़ चढ़ कर सामाजिक कार्य करेंगे। मुख्यतिथि रमेश बजाज ने नवनिर्वाचित प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि रोटरी लाडवा के पिछले प्रधानों ने बहुत अच्छे कार्य किये लेकिन हर नया प्रधान उससे और अच्छा करता है क्योंकि ये विधि का विधान है कि हर आने वाली पीढ़ी अपनी पिछली पीढ़ी से एक कदम आगे होती है। उन्होनें रोटरी के विश्व स्तर पर कार्यों को लेकर संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी विश्व की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसने पोलियो को जड़ से खत्म करने का काम किया है और इसके अलावा रोटरी हर जरुरी क्षेत्र में कार्य कर रही है चाहे वह स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान करना हो या फिर वातावरण संबंधी, चाहे वो जरूरतमंद की जरूरतों को पूरा करने की बात हो या फिर युवाओं को प्रेरित कर आगे बढ़ाने का काम। इस अवसर पर तीनों क्लबों की कार्यकारिणी घोषित की गई व मुख्यतिथि ने उन्हें पिन लगाकर सम्मानित किया। क्लब की तरफ से मुख्यतिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *