संजय राघव, सोहना
कस्बे में एक ही रात में चार दुकानों के ताले तोड़कर चोरी किए जाने की घटना से व्यापारी वर्ग में दहशत व बेचैनी व्याप्त है| व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस की कार्यवाही निष्क्रिय है जो घटना के घटित होने पर भी फोन नहीं उठाती है|
बताते हैं कि दो दुकानों में चोरी की यह तीसरी वारदात है| पीड़ित दुकानदारों ने चोरी होने की सूचना पुलिस को लिखित रूप में दे दी है| वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुँचकर मौका-मुआयना किया| पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा किन्तु खबर लिखे जाने तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं|
विदित है कि सोहना कस्बे में सोमवार की रात को अज्ञात चोर चार दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रूपए की नकदी व सामान चुराकर ले गए हैं जिनका अभी तक भी सुराग नहीं लग सका है| पहली घटना में बाईपास (केला गौदाम) के समीप विश्वकर्मा मार्किट में चोरों ने गौदाम का ताला तोड़ डाला किन्तु लोगों के जागने पर चोर भाग निकले| उक्त गौदाम में चोरी की यह तीसरी वारदात है जो भाजपा मंडल महामंत्री सतबीर का बताया जाता है| दूसरी घटना में चोरों ने एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान का शटर तोड़ डाला तथा वहाँ से इन्वेर्टर बैटरी व हजारों रूपए का सामान ले उड़े| उक्त दुकान में चोरी की यह दूसरी वारदात है| इसी प्रकार अनाज मंडी एरिया में स्थित एक गौदाम से चोर हजारों रूपए की पेप्सी की पेटियाँ चुराकर ले गए हैं| उक्त गौदाम बालकिशन गोयल का बताया जाता है| इसके अलावा गुरुग्राम मार्ग पर स्थित एक सेनेटरी की दुकान से चोर एलईडी व हजारों रूपए की नकदी चुराकर ले गए हैं| यह दुकान रोहताश जैन की है| पीड़ित दुकानदारों ने चोरी घटना की शिकायत पुलिस को लिखित रूप में दे दी है किन्तु चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं| सोहना शहर थाना प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि चोरी वारदातों की शिकायत मिल चुकी है| जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा|