हरियाणा

चोरों ने चटकाए चार दुकानों के ताले

Share now

संजय राघव, सोहना

कस्बे में एक ही रात में चार दुकानों के ताले तोड़कर चोरी किए जाने की घटना से व्यापारी वर्ग में दहशत व बेचैनी व्याप्त है| व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस की कार्यवाही निष्क्रिय है जो घटना के घटित होने पर भी फोन नहीं उठाती है|

बताते हैं कि दो दुकानों में चोरी की यह तीसरी वारदात है| पीड़ित दुकानदारों ने चोरी होने की सूचना पुलिस को लिखित रूप में दे दी है| वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुँचकर मौका-मुआयना किया| पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा किन्तु खबर लिखे जाने तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं|
विदित है कि सोहना कस्बे में सोमवार की रात को अज्ञात चोर चार दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रूपए की नकदी व सामान चुराकर ले गए हैं जिनका अभी तक भी सुराग नहीं लग सका है| पहली घटना में बाईपास (केला गौदाम) के समीप विश्वकर्मा मार्किट में चोरों ने गौदाम का ताला तोड़ डाला किन्तु लोगों के जागने पर चोर भाग निकले| उक्त गौदाम में चोरी की यह तीसरी वारदात है जो भाजपा मंडल महामंत्री सतबीर का बताया जाता है| दूसरी घटना में चोरों ने एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान का शटर तोड़ डाला तथा वहाँ से इन्वेर्टर बैटरी व हजारों रूपए का सामान ले उड़े| उक्त दुकान में चोरी की यह दूसरी वारदात है| इसी प्रकार अनाज मंडी एरिया में स्थित एक गौदाम से चोर हजारों रूपए की पेप्सी की पेटियाँ चुराकर ले गए हैं| उक्त गौदाम बालकिशन गोयल का बताया जाता है| इसके अलावा गुरुग्राम मार्ग पर स्थित एक सेनेटरी की दुकान से चोर एलईडी व हजारों रूपए की नकदी चुराकर ले गए हैं| यह दुकान रोहताश जैन की है| पीड़ित दुकानदारों ने चोरी घटना की शिकायत पुलिस को लिखित रूप में दे दी है किन्तु चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं| सोहना शहर थाना प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि चोरी वारदातों की शिकायत मिल चुकी है| जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *