हरियाणा

दुकानों के ताले चटकाने वाले दो शातिर बदमाशों को दबोचा

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना में लगातार बढ़ रही दुकानों में चोरियों के मामले में सोहना पुलिस ने एक शातिर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है l आरोपियों के पास से पुलिस ने दो लैपटॉप एक lएलइडी25 हजार रुपये कैश व चोरी के पैसों से खरीदी एक बाइक बरामद की है lआरोपियों ने 27 जून को सोहना के आहूजा इंटरप्राइजेज की दुकान के ताले तोड़कर उसमें लाखों के सामान पर हाथ साफ किया था lइस मामले में सोहना पुलिस ने आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है lपुलिस के अनुसार दोनों आरोपी शातिर बदमाश हैं वह गुड़गांव जिले में उन पर सात से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं lरिमांड के दौरान पुलिस उनसे अन्य वारदातों का भी खुलासा करेगी.

https://youtu.be/zJ521G5n0sY
जानकारी के अनुसार, 27 जून को सोहना बालूदा मार्ग पर स्थित आहूजा इंटरप्राइजेज पर रात के समय अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें लाखों रुपए केस व लैपटॉप एलईडी चुराई थी lइस मामले को ले कर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की व जांच में पाया की चोरी को अंजाम दो युवकों ने दिया है l पुलिस ने इन दोनों युवकों को सोहना के चिल्ड पॉइंट से गिरफ्तार कर लिया lयुवकों की पहचान रवि ऊर्फ चांद पुत्र मुस्ताक निवासी जिला पूर्णिया बिहार हाल निवासी नयागांव भिवाड़ी व निक्कू पुत्र मदनलाल निवासी बालूदा रोड सोहना के रूप में हुई है lपुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आहूजा इंटरप्राइजेज में उन्होंने की चोरी की थी lवहां से लैपटॉप एक एलइडी1 लाख 50 हजार कैश व सामान चुराया था lआरोपियों ने बताया कि नगद पैसों में से उन्होंने एक बाइक खरीदी lपुलिस ने इस संबंध में आरोपियों से दो लैपटॉप एक एलईडी 25 हजार कैश चोरी के पैसों से खरीदी गई बाइक को बरामद कर लिया है l
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि चोरी के मामले को लेकर इस जांच को एएसआई सुरेंद्र की टीम को सौंपा गया था l टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया दोनों के खिलाफ धारा 357 व 380 के तहत मामला दर्ज कर दिया है lआरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है इस रिमांड के दौरान अन्य वारदातों का खुलासा होने की आशंका है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *