जालंधर| बंद रेल फाटक को पार करने के दौरान असर होने वाले रेल हादसों पर गंभीरता से विचार करते हुए युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी के अध्यक्ष सुशील तिवारी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक ट्वीट किया है| अपने ट्वीट में सुशील तिवारी ने लिखा है कि अक्सर देखा जाता है कि बंद रेल फाटक को पार करने के दौरान कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं और अपनी जान कहां बैठते हैं| इसके बावजूद नियमों को तोड़ने से जनता पीछे नहीं हटती|
https://youtu.be/zJ521G5n0sY
इससे नुकसान आम जनता का ही होता है फिर भी उसे यह बात समझ नहीं आती| अतः अब जरूरत है इस संबंध में आम जनता को जागरूक करने की और इन हादसों को रोकने की| इसके लिए सबसे जरूरी है कि सबसे पहले इन नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए| कार्रवाई के डर से लोग काफी हद तक बंद रेलवे फाटकों को पार करने का प्रयास नहीं करेंगे| साथ ही रेलवे फाटकों पर ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि कोई भी अगर बंद रेलवे फाटक के नीचे से गुजरने की कोशिश करता है तो तत्काल उसे रोक दिया जाए| इतना ही नहीं इसे लेकर सुशील तिवारी ने एक मुहिम भी चलाई जिसके तहत उन्होंने अपनी संस्था के सदस्यों के साथ ऐसे लोगों को जागरुक किया जो बंद रेल फाटक को पार करने का प्रयास कर रहे थे या पार कर चुके थे| सुशील तिवारी ने ऐसे लोगों को गुलाब का फूल देकर यह समझाया कि यह प्रयास उनके लिए कितना घातक साबित हो सकता था|
तिवारी ने कहा कि जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं होता इसलिए जल्दबाजी में कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे आप हादसे का शिकार हो जाएं और अपनी जान गवा बैठे|