जालंधर| बंद रेल फाटक को पार करने के दौरान असर होने वाले रेल हादसों पर गंभीरता से विचार करते हुए युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी के अध्यक्ष सुशील तिवारी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक ट्वीट किया है| अपने ट्वीट में सुशील तिवारी ने लिखा है कि अक्सर देखा जाता है कि बंद रेल फाटक को पार करने के दौरान कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं और अपनी जान कहां बैठते हैं| इसके बावजूद नियमों को तोड़ने से जनता पीछे नहीं हटती|
https://youtu.be/zJ521G5n0sY
इससे नुकसान आम जनता का ही होता है फिर भी उसे यह बात समझ नहीं आती| अतः अब जरूरत है इस संबंध में आम जनता को जागरूक करने की और इन हादसों को रोकने की| इसके लिए सबसे जरूरी है कि सबसे पहले इन नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए| कार्रवाई के डर से लोग काफी हद तक बंद रेलवे फाटकों को पार करने का प्रयास नहीं करेंगे| साथ ही रेलवे फाटकों पर ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि कोई भी अगर बंद रेलवे फाटक के नीचे से गुजरने की कोशिश करता है तो तत्काल उसे रोक दिया जाए| इतना ही नहीं इसे लेकर सुशील तिवारी ने एक मुहिम भी चलाई जिसके तहत उन्होंने अपनी संस्था के सदस्यों के साथ ऐसे लोगों को जागरुक किया जो बंद रेल फाटक को पार करने का प्रयास कर रहे थे या पार कर चुके थे| सुशील तिवारी ने ऐसे लोगों को गुलाब का फूल देकर यह समझाया कि यह प्रयास उनके लिए कितना घातक साबित हो सकता था|
तिवारी ने कहा कि जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं होता इसलिए जल्दबाजी में कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे आप हादसे का शिकार हो जाएं और अपनी जान गवा बैठे|
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowजालंधर : भगत सिंह कॉलोनी में बुधवार को युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला गरमाता जा रहा है| एक तरफ जहां सुसाइड नोट में कांग्रेस विधायक बाबा हेनरी का नाम आने पर भाजपा ने बाबा हेनरी और उनके पिता एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है वहीं दूसरी तरफ मृतक के […]
Share nowजालंधर : दीपावली पर जहां पूरा शहर रोशनियों से जगमगा रहा था वहीं हमारे शहीदों के बुतों के समक्ष गंदगी का आलम तो था ही वहीं उनकी आसपास किसी ने रोशनी करने की जहमत नहीं उठाई। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है यह तस्वीर जोकि कपूरथला चौक में लगी है। ये तस्वीर है शहीद मेजर रमन […]
Share nowलुधियाना। लुधियाना के वार्ड नंबर 44 में दो बूथों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। जिन बूथों पर पुनर्मतदान किया जा रहा है उनमें बूथ नंबर दो एवं बूथ नंबर 3 शामिल हैं। बता दें कि गत दिवस लुधियाना नगर निगम चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी जिसमें वार्ड नंबर 44 के बूथ नंबर […]