पंजाब

इंडिया टाइम 24 की खबर के बाद बर्तन बाजार पहुंचे बिल्डिंग इंस्पेक्टर, अवैध मार्केट कर दी चेतावनी दो अन्य कि आज करेंगे चालान

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
बर्तन बाजार में बन रही अवैध मार्केट और उसके साथ ही दो अन्य अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है| इंडिया टाइम 24 ने इस संबंध में एक दिन पहले प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था| इसके बाद बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत दुग्गल ने बर्तन बाजार इलाके का मुआयना किया| उन्होंने बताया कि अवैध मार्केट जहां पर बन रही है वहां रेजिडेंशियल नक्शा पास कराया गया है| चार दुकानें बनाई जा रही थी उसके लिए दीवारें खड़ी की गई थी अब उनसे दीवारों में पार्टीशन कर रेजिडेंशियल बनाने के लिए कहा गया है|

सिद्धू की फटकार के बाद भी नहीं सुधरे निर्मलजीत वर्मा, बर्तन बाजार में बन रही अवैध मार्केट – India Time 24 https://indiatime24.com/2018/07/10/nirmaljeet-verma-neglected-order-of-navjot-singh-sidhu/#.W0hPWfLmqAE.whatsapp

दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वह नक्शे के मुताबिक निर्माण कार्य कराएं अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी| इसके साथ ही दो अन्य अवैध निर्माण चल रहे थे उनका आज चालान किया जाएगा|
वहीं कांग्रेस पार्षद कमलजीत कौर गुल्लू की अवैध बिल्डिंग के निर्माण कार्य के संबंध में नवजोत दुग्गल ने कहा कि उक्त बिल्डिंग को सील करने के लिए एटीपी को लिखा गया है| पहले एटीपी बलविंदर सिंह थे जिनको लिखा गया था लेकिन सस्पेंशन के बाद अब उनका चार्ज विकास दुआ को मिल गया है| अब एटीपी विकास दुआ के स्तर से ही कार्रवाई की जानी है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *