झारखण्ड

चलकारी के दो युवक बने दारोगा, विधायक ने किया सम्मानित

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बेरमो
पेटरवार प्रखण्ड चलकारी उतरी पंचायत में बीते दिन चलकरी हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में चलकरी ग्राम के दो होनहार युवक बिरेन्द्र शर्मा,श्रीराम शर्मा को बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने बुके व सोल ओढाकर सम्मानित किये।इस मौके पर विधायक बाटुल ने एक गांव के लड़का कड़ी मेहनत कर अपने माँ बाप व गांव नाम रोशन किये है बहुत ही गौरव की बात है।मैं कामना करता हूँ कि आने वाला समय में इस गांव में दो युवक नही बल्कि दर्जनों युवक दारोगा होगें यह शिख इन दो युवक दारोगा के द्वारा होगा।

श्रीराम के पिता हेमलाल ठाकुर ने कहा कि मेरा बेटा का बचपन से सोच था दारोगा बनने का अपनी कड़ी मेहनत से दारोगा पद हासिल किया।आगे बिरेन्द्र शर्मा के पिता भुनेश्वर शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि मेरा पुत्र मेरा नाम रौशन नही बल्कि चलकरी पंचायत नाम रौशन किया इसके लिये मैं गौरवान्वित हूँ।
मुखिया निशा देवी ने बधाई देते हुये कही जिस तरह दो युवकों ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से दारोगा पद हासिल किया काबिल ए तारीफ है।मौके पर अनूप लाल नायक,सांसद प्रतिनिधि हिमाचल मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि मनोहर नायक,किशुन नायक, विनोद केवट,शंकर सिंह, रंजीत नायक,विनोद कुमार आदि कई लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *