झारखण्ड

टाइगर फोर्स ने जारंगडीह खुली खदान का कामकाज किया ठप

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल/कथारा
टाईगर फोर्स ने अपनी मांगों को लेकर सीसीएल जारंगडीह खुली खदान व यहां पर कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी का कामकाज सोमवार को ठप कर दिया।जिससे दूसरी पाली का कार्य बाधित हो गया।इनकी मांगों में स्थानीय विस्थापित बेरोजगार एवं पोषक क्षेत्र के नौजवानों को नियोजन देने की मांग सहित अन्य मांगें शामिल है। आंदोलनकारी मुख्य द्वार जाम कर वहीं पर टेंट लगाकर बैठ गये।इस बीच बोकारो थर्मल व गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर विधि व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए तैनात थी।इस संबंध में संगठन के राजू खान व कपिल नायक ने कहा कि पिछले 4 जुलाई को कथारा क्षेत्र के जीएम को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था।वार्ता विफल होने के बाद 10 जुलाई को धरना-प्रदर्शन किया गया।बोकारो थर्मल थाना प्रभारी व जारंगडीह पीओ व आउटसोर्सिंग कंपनी के इंचार्ज के उपस्थिति में 17 जुलाई को वार्ता की तिथि निर्धारित की गयी।लेकिन वार्ता में कंपनी का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा।वार्ता विफल होने पर अनिश्चित कालीन बंद की घोषणा की गयी।

समाचार लिखे जाने तक कामकाज ठप था और किसी प्रकार का फैसला नहीं हुआ।इस मौके पर अमित सिंह,बबलू यादव,राजेश कमार,रामचंद्र यादव,बीरबल सिंह,सुरेन्द्र सिंह,बैजनाथ सिंह,दीपक रविदास सहित कई महिलाएं भी मौजूद थीं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *