झारखण्ड

ऊपरघाट के 4 गांवों में डायरिया व चेचक का कहर, 24 बीमार, 9 गंभीर

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित काच्छो पंचायत के चार गावों में जानलेवा बिमारी डायरिया व चेचक के कहर से ग्रामीण आक्रंात है। काच्छो पंचायत के कोचवा, टोंगरीधार, बुड़गड्ढा व खोढ़ाबांध गांव के दो दर्जन ग्रामीण डायरिया व चेचक चपेट में है। जिसमें 9 ग्रामीणों की हालत गंभीर है। इसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डायरिया से पीड़ित ग्रामीणों का बिष्णुगढ़, गोमिया, हजारीबाग व बोकारो थर्मल के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। काच्छो पंचायत के इन चारों गांवों में डायरिया व चेचक जैसे गंभीर बिमारी से ग्रसित लोगों के बारें में सहिया आशा देवी ने स्वास्थ्य विभाग को सुचना देने के उपरांत मंगलवार को डीवीसी अस्पताल व नावाडीह स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और डोर टू डोर पहुंच कर मरीजों की इलाज किया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने 9 गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते अगर प्रसाशन व चिकित्सकों की ओर से राहत व जांच शिविर गांव में नही लगाई गयी, तो यह बीमारी पंचायत के सभी ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लेगा। डायरिया से मोहन मांझी 50 वर्ष, रीना कुमारी 15, श्रीमति देवी 55, मनोज तुरी 8, अशोक किस्कू 50, सोनाराम मरांडी 40, ढेनी देवी 41, सीता कुमारी, बड़की देवी 24, सुमन देवी 18, मंजू देवी 25, काजल कुमारी 4, अनीता देवी 38, मुंदरी देवी 60, ममता कुमारी 3, चंपा देवी 40, चिंता देवी 25, पूनम कुमारी 4, शोभा कुमारी 6, प्रियंका कुमारी 12, बिलाशो देवी 40, प्रसादी तुरी 55 ग्रसित है। इसके अलावे गुलाबचंद किस्कू 40, सरीता देवी 35, बादल किस्कू 5, प्रियंका कुमारी 3, लीलमुनी देवी 90, दिपचंद किस्कू 5, हीरामुनी देवी 35 की हालत गंभीर है। वहीं गुणाराम किस्कू 50 व अशोक किस्कू 20 सहित कई लोग चेचक से ग्रसित है।

इधर, खोढ़ाबांध में डीवीसी सीएसआर के द्वारा डायरिया जांच शिविर लगाकर 41 मरीजों का इलाज कर दवा दिया गया। नावाडीह स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा प्रभारी डाॅ. कामेश्वर महतो ने ग्रामीणों से कहा कि पानी को उबालकर पीए। घर के अगल-बगल साफ-सफाई रखें। इसके अलावे मवेशियों को रसोई घर के आसपास बांधकर ना रखें।

जांच टीम में चिकित्सा प्रभारी डाॅ. कामेश्वर महतो, डाॅ. विवके कुमार विभु, डाॅ. संतोष पांडेय, मलेरिया निरीक्षक भानु प्रसाद महतो, मथुरा महतो, सहिया आशा देवी के अलावे डीवीसी अस्पताल के डॉ. नीतिश कुमार, डॉ. हेम्ब्रम, नंदलाल, मेहीलाल, दुर्गा आदि शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *