देश

उत्तर रेलवे ने दिल्ली, फिरोजपुर सहित 5 मंडलों में पॉलिथीन पर लगाया बैन

Share now

नीरज सिसौदिया
उत्तर रेलवे ने फिरोजपुर सहित 5 मंडलों में पॉलिथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है| इनमें दिल्ली, अंबाला, लखनऊ, मुरादाबाद और फिरोजपुर शामिल किए गए हैं|


फिरोजपुर मंडल को उत्तर रेलवे के मुख्यालय की ओर से भेजे गए आदेश में कहा गया है कि रेलवे स्टेशन अथवा इसकी परिसर में पॉलिथीन का प्रयोग नहीं किया जाएगा तथा यह कदम लोगों के स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था को देखते हुए उठाया गया है| फिरोजपुर मंडल के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि मुख्यालय से आदेश प्राप्त हुआ है| इस आदेश के अनुसार रेलवे स्टेशन के सभी दुकानों व अन्य जगहों पर पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है| उन्होंने रेलवे ठेकेदारों और कर्मचारियों को चेतावनी भी दी है कि अगर कोई उन पॉलिथीन का उपयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी| साथ ही यह भी कहा है कि गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से लोगों को इसके प्रति जागरुक भी किया जाएगा| स्टेशन पर अनाउंसमेंट के द्वारा भी यात्रियों को जागरुक किया जाएगा| हरिमोहन ने सभी यात्रियों से विनती है कि वह रेलवे स्टेशन परिसर में अथवा ट्रेन में यात्रा करते वक्त पॉलीथिन का प्रयोग ना करें|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *