हरियाणा

100 नंबर पर फोन घनघनाते रहे, चोर ताला तोड़ते रहे, सोहना में 5 दुकानों के चोरों ने तोड़े ताले

Share now

सोहना, संजय राघव 
नागरिकों को व्यापारियों को सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस के दावे हवाहवाई हो गए जब देर रात सोहना में अज्ञात चोर ताला तोड़ते रहे दुकानदार लगातार 100 नंबर पर फोन करते रहे लेकिन एक बार भी 100 नंबर पर फोन रिसीव नहीं किया गया lचोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ फेर लिया इस बात को लेकर जहां पुलिस की सुरक्षा के दावे पर सवालिया निशान लगा है वही सोहना पुलिस की गश्त की पोल भी खुल गई हैl सोहना में बीती रात अज्ञात चोरों ने बेझिझक होकर हथियार के बल पर पूरे बाजार में 5 दुकानों के ताले तोड़े उनमें से लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए l

सुबह के समय पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए मौके पर डॉग स्क्वायड व फिंगर एक्सपर्ट की टीम बुलाई सबसे बड़ा सवाल है क्या पुलिस चोरों का पता लगा पाएगी lवहीं दूसरी तरफ गुस्साए व्यापारी 100 नंबर की शिकायत को लेकर जल्दी गुड़गांव पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे व इस बात की शिकायत करेंगे.

सोहना में बीती रात चोरों ने जम कर आतंक मचाया व लेबर चौक के समीप सिटी मोबाइल ,अनिल साड़ी वाला लक्ष्मण घासेडिया, शिवा गारमेंट्स ,माथुर डेंटल की दुकानों के शटर तोड़ दिए lइसमें से मोबाइल व साड़ी विक्रेता की दुकान से लाखों रुपए का सामान लेकर चोर फरार हो गए lहालांकि चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई lआरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे उनके हाथों में हथियार थे व्यापारी ने बताया कि जब अज्ञात चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे उस समय व्यापारियों ने रात्रि के 2:00 बजे के लगभग सो नंबर पर लगातार फोन किएl लेकिन किसी ने फोन का रिसीव नहीं किया lव्यापारियों का कहना है कि अगर फोन रिसीव हो जाता तो चोरों को मौके पर ही दबोच लिया जाता lलेकिन पुलिस सोती रही वही सोहना पुलिस की गश्त पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया कि 4 मिनट तक एक दुकान का शटर चोर तोड़ते रहे लेकिन एक बार भी पुलिस की जीप वहां नजर नहीं आई.
मोबाइल दुकानदार नवीन ने बताया कि उसके दुकान पर अज्ञात चोरों ने करीब 4 मिनट तक शटर तोड़कर वह उसका शीशा तोड़कर मोबाइल आदि चोरी कर लिए चोरों की सारी वारदात उसके सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई चोरों ने अंदर घुसकर अंदर के कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया अनिल साड़ी वाले ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके दुकान से साड़ियां कपड़े व परफ्यूम आदि चुराए हैं lदोनों दुकानों में करीब लाखों रुपए की चोरी होना बताया जा रहा है.
हरे रंग की बाइक पर सवार थे आरोपी
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी हरे रंग की बाइक पर सवार होकर आए मैं उन्होंने देर रात 2:00 बजे सिटी मोबाइल शाप का श ट र को तोड़ना शुरू किया व करीब 4 मिनट तक चोर शटर को तोड़ने में जोर आजमाइश करते रहे lलेकिन इस दौरान किसी भी पुलिस की जीप मौके पर नहीं आई
सो नंबर पर फोन नहीं उठाने से व्यापारियों में भारी रोष है.

इस मामले को लेकर सोहना व्यापार मंडल के प्रधान मनोज ने बताया कि सो नंबर फोन लोगों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है लेकिन बीती रात लगातार 100 नंबर पर व्यापारी फोन करते रहे लेकिन फोन को रिसीव नहीं किया इस बात को लेकर जल्दी व्यापार मंडल गुड़गांव पुलिस कमिश्नर से मिलकर इस बात की शिकायत करेगा.
सोहना एसीपी दिनेश यादव ने बताया कि इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है lसीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी पुलिस ने ले लिया है वही मौके पर डॉग स्क्वायड, फिंगर एक्सपर्ट टीम भेजी गई है पुलिस दुकानदारों का बयान ले रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी वही जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *