बिहार

राष्ट्रीय वायोश्री योजना का लाभ बी.पी.एल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा :  सांसद कैसर

Share now

खगड़िया : भारत सरकार कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत जिले के बी.पी.एल श्रेणी के वरिष्ट नागरिकों को नित्य जीवन सहायक उपकरण मिलेंगे । उपरोक्त्त जानकारी सांसद चौ महबूब अली कैसर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी । उन्होने कहा कि वी.पी.एल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को नित्य जीवन सहायक उपकरण हेतु परीक्षण उपरांत वितरण शिविर का आयोजन किया जायेगा ।

वहीं सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ऐलिम्को) के उप महाप्रबंधक(विपणन) अधिकारी ने पिछले हफ्ते ही पत्र जारी कर जिला पदाधिकरी खगडिया से आग्रह किया है कि समन्वय बैठक कि तिथि एवं स्थान निर्धारित कर योजना के क्रियान्वयन हेतु बैठक अतिशीघ्र कर योग्य लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाय ।
इस शिविर कि प्रक्रिया आरम्भ कराने में महती भूमिका निभाने के लिये सांसद चौ महबूब अली कैसर को जन संघर्ष अभियान के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी,लोजपा आई.टी.सेल के राष्ट्रीय सचिव राकेश पोद्दार,अब्दुल मन्नान,चंदन मंडल,लोकेश कुमार,ज़फर अली,मनीष राय सहित अन्य लोगों ने साधुवाद दिया । आईटी सेल के राष्ट्रीय सचिव राकेश पोद्दार ने कहा कि सांसद चौ महबूब अली कैसर का यह प्रयास गरीब वरिष्ठ नागरिकों के लिये लाभकारी होगा उन्हे परेशानियों से मुक्ति मिलेगी इसके लिये भारत सरकार एवं सांसद दोनो धन्यवाद के पात्र हैं ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *