देश

बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर मंथन

Share now

एजाज अंसारी, हरलाखी 

बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में शनिवार को प्रमुख उर्मिला देवी एवं उपप्रमुख राजकिशोर राय पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जयनगर एसडीओ शंकर शरण ओमी ने किया।

बैठक में प्रमुख उर्मिला देवी एवं उपप्रमुख राजकिशोर राय ससमय पर पहुंच कर भाग लिया।बैठक के दौरान प्रमुख एवं उपप्रमुख के अलावे एक भी पंचायत समिति सदस्य नही पहुँचे।बीडीओ के आश्वासन पर कई घंटो तक समितियों का इंतजार किया गया।कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार सिंह,थानाध्यक्ष संजय कुमार,सीओ सुमन सहाय,सीडीपीओ रश्मि कुमारी सहित अन्य दंडाधिकारी अधिकारी दल बल के साथ पहुँच कर सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखी।प्रखंड मुख्यालय कर गेट पर प्रवेश पर आम जनता के रोक लगी थीं।प्रशासन की नजर चप्पे चप्पे पर थीं।मालूम हो कि बासोपट्टी प्रमुख एवं उपप्रमुख के विरुद्ध दो बहू समेत कई सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लगाया था।इसको लेकर बीडीओ ने सभी पंचायत समितियों को नोटिस भेजकर विशेष बैठक बुलाई थी।उस बैठक में समय सीमा तक एक भी पंसस नही पहुँच पाये।एसडीओ ने बताया कि 11 बजे से बैठक बुलाई गई थी।समय सीमा को विस्तारित करने के बाद भी एक भी सदस्य नही पहुँचे, इसलिए प्रस्ताव खारिज होने के बाद कार्यवाही को समाप्त कर घोषणा किया गया।वर्तमान प्रमुख एवं उपप्रमुख का कुर्सी बरकरार रहने पर समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया।कुर्सी बरकरार रहने पर युवा नेता रामनरेश उर्फ चंदन ठाकुर,पूर्व प्रमुख बीरेंद्र झा,विमल यादव,रामबाबू यादव,विनोद पासवान,गणेश ठाकुर,अजय कुमार ठाकुर,शिवनारायण ठाकुर,देवनारायण यादव,दिनेश सहनी सहित अन्य ने माला पहना कर बधाई दी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *