हरियाणा

सैनिकों को बेरहमी से मारना कायरता : विनोद शर्मा

Share now

संजय राघव, सोहना

सोहना के गांव भौंडसी में सैनिक सम्मान एवं मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में करीब 160 सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया गया वहीं क्षेत्र के हजारों लोगों ने इस सैनिक सम्मान समारोह में भाग लिया lसैनिक समारोह की अध्यक्षता एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल नेकी lमुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा मौजूद थेl

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में सैनिकों की बर्बरता से की हत्या को लेकर कहां की यह घृणित कम्म कायर लोगों का है जो कमजोर है lउनके खिलाफ सरकार कदम उठा रही है लेकिन उससे भी अधिक कठोर कदम सरकार को उठाना चाहिए lउन्होंने यह भी कहा कि सैनिक सम्मान के लायक होता है और जहां भी मौका मिले उसे और उसके परिवार को सम्मान देना चाहिए lउन्होंने कहा कि पहले जब युद्ध होता था तो रात के समय कोई सैनिक एक दूसरे पर वार नहीं करता था लेकिन आजकल जो सीमा पर हो रहा है जो पड़ोसी देश कर रहा है उसकी कायरता की निशानी हैl

उन्होंने इस मौके पर कहा कि इन कायर लोगों के लिए हमारे सैनिक पूरी तरह सक्षम है और उन्हें जवाब देने के लिए हर तरह से तैयार है l सेना के हाथ किसी तरह से बँधे नहीं है वक्त आने पर पड़ोसी राज्य को यही जवान करारा जवाब देंगेl शहीदी दिवस के मौके पर उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यह एक पर्व है इसे ढंग से मनाना चाहिए व हर सैनिक का हर नागरिक सम्मान करें lउन्होंने इस मौके पर कहा कि सैनिकों को हर सुविधा मुहैया करानी चाहिए उन्हें हर तरह से मजबूत करना चाहिए उनके साज समान वह नई टेक्नोलॉजी की ड्रेस से उन्हें लेस करना चाहिएl सैनिकों को नई टेक्नोलॉजी के हथियार मुहैया करानी चाहिएl जो सैनिक बर्फीले क्षेत्र में रह रहे हैं उनकी देखभाल व सुविधा को लेकर अधिक से अधिक प्रयास करने चाहिएl

शहीदी दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि सैनिक सर्वोपरि होता है जहां मौका मिले उसे नमन करना चाहिए उसकी हर हाल में सहायता करनी चाहिए क्योंकि वही है देश की रक्षा कर रहा है.
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा ने रोजगार को लेकर कहा कि रोजगार एक देश की सबसे बड़ी समस्या है समस्या को खत्म करने के लिए इंटरव्यू प्रथा को खत्म करना चाहिए इंटरव्यू के कारण दूसरों का हक मरता है वहीं उन्होंने कहा कि इस समय जो रिटायर लोगों को नौकरियां दी जा रही है उससे बेरोजगार बच्चों का हक मारा जा रहा है उन्हें दुबारा नौकरी देने की बजाय बेरोजगारों को रोजगार देना चाहिए जिससे बेरोजगारी समाप्त हो गई इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शहीद हुए शहीदों के परिवार व सैनिकों को समृति चिन्ह व साल भेंट कीl
इस मौके पर बिशन सिंह ,अनिल राघव, सुदेश शर्मा, कैप्टन ओमबीर कैप्टन सुखबीर, सूबेदार सुरेंदर, कैप्टन ओम प्रकाश ,पूर्व सरपंच राज कपूर ,पूर्व सरपंच दुर्गादेवी, एडवोकेट एस कुमार ,कंवरपाल सिंह ,अजीत सिंह ,राम अवतार ,एक्स पंच राजन ,उपदेश राघव, एडवोकेट महेंद्र ,नरेंद्र राघव ,गुगन सिंह ,पूर्व पंच आजाद, लोकेश राघव ,लोकेश शर्मा ,सत्यप्रकाश राघव, एडवोकेट लोकेश मौके पर मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *