उत्तराखंड

टनकपुर के जंगलों में मारा गया गुलदार (लैपर्ड)

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

आपसी वर्चस्व की लड़ाई में कल रात्तरी एक गुलदार की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक गत रात्तरी लगभग 10 बजे शहर से लगी ग्राम सभा आमबाग़ में जंगल की ओर ताराचंद के खेतों में शेर(गुलदार) की जोर जोर की लड़ाई की आवाज आरही थी. आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण डर कर अपने अपने घरों में छुप गए.

वही जिलापंचायत सदस्य उर्मिला चंद ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक गुलदार ताराचंद ओर मदन के खेतों के बीच जो कि वन विभाग की शारदा रेंज में आता है उसमें मरा पड़ा है. जिसे सूचना पर वन विभाग कार्यवाही के लिये ले गया वही मृत्यु का सही कारण गुलदार की आयु आदिपोस्ट मार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *