हरियाणा

किसान संगोष्ठी का किया आयोजन

Share now

सोहना, संजय राघव
राष्ट्रपति भवन द्वारा चलाई जा रही स्मार्ट गांव की इनिसिएटिव योजना के तहत गांव गढ़ी वाजिदपुर में एक किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम में किसानों के विकास एवं मृदा स्वस्थ सुधार हेतु चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गईl इस कार्यक्रम का आयोजन इफको द्वारा किया गया l

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य विषण प्रबंधक इफ़को चंडीगढ़ के डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा मौजूद थेl इस मौके पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने किसानों को हाथों का समन्वित रूप से रसायनिक खादों के साथ-साथ जैव उर्वरक बायोफर्टिलाइजर व गोबर की खाद का प्रयोग करने की सलाह दी lउन्होंने बताया कि इस प्रयोग से मिट्टी की उपजाऊ बढ़ती है वहीं फसल की पैदावार भी बढ़ती है lउन्होंने बताया कि लगातार रसायनिक खादों से धरती की उम्र कम हो रही है वहीं रसायनिक खादों के कारण उस से उपजी चीजें भी सही नहीं होती lइस मौके पर उन्होंने बताया कि अब किसानों के लिए इफको बाजार की ऑनलाइन होम डिलीवरी योजना भी शुरू की गई है lइस मौके पर मौजूद पशु चिकित्सा डॉ मांडिया ने किसानों को पशुओं का दूध बढ़ाने हेतु उपाय की संपूर्ण जानकारी दीl उन्होंने बताया दुधारू पशुओं को खनिज मिश्रण खिलाना चाहिए वहीं आने वाले रोग नियंत्रण उपायों की जानकारी दी l इस मौके पर डॉक्टर प्रगट सिंह वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक ,डॉ राजेंद्र कुमार मुख्य क्षेत्र प्रबंधक, कौशल तिवारी आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *