उत्तराखंड

भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठक संपन्न, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

बनबसा(चम्पावत)भारत-नेपाल के उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक बनबसा एनएचपीसी में सम्पन्न हुई जिसमे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई बैठक में नेपाल के प्रमुख जिलाधिकारी तारानाथ अधिकारी ने महेन्र्दनगर से दिल्ली को संचालित उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में नोटों/करैंसी की समस्या को देखते हुए महेन्र्द नगर में भारतीय बैंक की स्थापना करने बात रखी, जिस पर जिलाधिकारी एसएन पाण्डे ने मामले को उच्चस्तर पर भेजने, शारदा बैराज पर सवारियों कम करने के संबंध में बैराज प्रभारी ने कहा कि लगभग 90 वर्ष पुराने पुल की भार क्षमता 10 टन होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से बस में भार कम किया जाता है, जिस पर नेपाल के अधिकारियों ने कहा कि वृद्ध, बिमार, बच्चे, महिलाओं हेतु पृथक से बसों की व्यवस्था नेपाल द्वारा की जायेगी,जिस पर एआरटीओ ने संबंधित बसों का नम्बर आदि प्रपत्र उपलब्ध कराने को कहा।बैठक में सीमा स्तम्भ विवाद के निस्तारण के संबंध में उच्चस्तर से संयुक्त टीम गठित कर निरीक्षण करने, 31 व 32 पीलर व ब्रह्मदेव के उपरी क्षेत्र शारदा किनारे से मादक पदार्थों की तस्करी होने के संयुक्त सवाल पर दोनों देशों के बीच गश्त बढ़ाने, माह में एक.बार संयुक्त बैठक करने, सूचनाओं का आदान-प्रदान करने और सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर सहमति बनी।तथा वन्य जीवों की तस्करी पर भी रोक लगाने हेतु संयुक्त गश्त करने, सूचनाओं का आदान-प्रदान करने पर सहमति बनी साथ हीअवैध दवा विक्री पर तथा मानव तस्करी पर रोक लगाने हेतु नेपाल से आने वाले नाबालिक, बालिकाओं, महिलाओं हेतु वहां के थाने से आई कार्ड या पत्र दिये जाने पर भी सहमति व्यक्त की गई। भारत से नेपाल के ब्रह्मदेव तक भारतीय सीमा में अवशेष 158 मीटर सड़क तथा भारत की ओर से नेपाल को बन रही नहर के संबंध में अपनी-अपनी सरकारों को सूचित कर प्राप्त आदेशों पर अमल करने पर सहमति बनी बैठक में आईजी कुमाऊं पूरन सिंह रावत, जिलाधिकारी चम्पावत सुरेन्र्द नारायण पाण्डे, जिल्लाधिकारी कंचनपुर तारानाथ अधिकारी, पुलिस अधीक्षक चम्पावत धीरेन्द्र गुंज्याल, जिला पुलिस अधिकारी नेपाल कुबेर कड़ायत, एसपी एपीएफ नेपाल विनोदराज श्रेष्ठ, सहायक प्रमुख नेपाल राम सिंह बिष्ट, एसएसबी कमाण्डेंट भारत आरके त्रिपाठी, एनएचपीसी के प्रबंधक रईस मियां, एसपी एनआईडी नेपाल रमेश डांनजा, कस्टम अधिकारी नेपाल मदन दयाल, मुख्य विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर आलोक पाण्डे, उप जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *