दिल्ली

रमेश नगर डबल स्टोरी एवं ‘बी’ ब्लॉक राजौरी गार्डन के व्यपारियों ने दीपावली पर पटाखे न जलाने का प्रण लिया

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

रमेश नगर डबल स्टोरी एवं ‘बी’ ब्लॉक राजौरी गार्डन मार्किट के व्यपारियो नें इकट्ठा हो कर सभा की और दीपावली पर पटाके न जलाने का प्रण लिया। इस कार्यक्रम में उत्तरी दिल्ली स्थाई समिति की अध्यक्षा एवं रमेश नगर निगम पार्षद वीणा विरमानी, प्रमुख समाज सेवक एवं कांग्रेस नेता रमेश पोपली, आस्था वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन गुलशन विरमानी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे । रमेश नगर डबल स्टोरी मार्किट के सक्रिय सदस्य डॉक्टर विजय कुमार नें कहा – ” संगठन में शक्ति होती है। हम सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम सेन दांग नें की । रमेश नगर डबल स्टोरी एवं ‘बी’ ब्लॉक राजौरी गार्डन मार्किट के प्रमुख व्यपारी विनय अनेजा, सुधीर चुग, केदार नाथ, मनोज चुघ, राहुल खन्ना, अनिल जायसवाल, रोशन साहनी, विनोद जायसवाल, देवेंदर तनेजा, धीरज सेठी, संजय जोशी, प्रवीण गुप्ता एवं सभी व्यपारी उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान सभी व्यपारियो नें संगठन के पदाधिकारियो को दुबारा चुने जाने पर सहमति बनी।

कार्यक्रम के दौरान व्यपारियो नें सफाई, सार्वजनिक टॉयलेट के नवीनीकरण, CCTV एवं कानून व्यवस्था की समस्याओ को प्रशासन के सामने रखा और जल्द एवं उचित समाधान की मांग की । सभी व्यपारियो नें प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करने की बात दोहराई। इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली स्थाई समिति की अध्यक्षा एवं रमेश नगर निगम पार्षद वीणा विरमानी नें कहा – ” व्यपारी भाइयो की समस्याओ का समय-बद तरीके से समाधान होगा।”

प्रमुख समाज सेवक एवं कांग्रेस नेता रमेश पोपली नें कहा – ” देश के विकास में व्यपारी वर्ग का अहम् योगदान है, जो सरकार को कर इकठा करके देता है, जिससे सरकारे, प्रशासन विकास के काम करती है, अत: व्यपारी वर्ग की समस्या के समाधान की और विशेष ध्यान देने की जरुरत है।” आस्था वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन गुलशन विरमानी नें कहा – ” व्यपारी वर्ग की प्रशंसा की और उनके सदैव सहयोग को सराहा।”

कार्यक्रम की अध्यक्ष भीम सेन दांग नें कहा – ” वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या की और विशेष ध्यान देने की जरुरत है, प्रशासन के साथ मिल कर काम करने की जरुरत पर बल दिया । अंत में कार्यक्रम की सफलता के लिया सभी नें एक दूसरे के सहयोग की सहारना की ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *