बिहार

बिहार एसएससी के खिलाफ हल्लाबोल के बाद घबराई व्यवस्था, प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रवि कुमार को धमकी

Share now

पटना : बेरोजगारी के खिलाफ खड़ा हो रहा देशव्यापी आंदोलन अब बिहार में भी असर करने लगा है। यूथ फ़ॉर स्वराज के साथी रवि कुमार को संदिग्ध लोगों ने फोन कर धमकी दी है कि वे इस पेपरलिक मामले से दूर रहें वरना उन्हें उठा लिया जाएगा। रवि उस प्रतिनिधिमंडल के हिस्सा थे जो बिहार SSC के चेयरमैन से मिलना चाह रहे थे लेकिन चेयरमैन पिछले दरवाजे से भाग गए।

यूथ फ़ॉर स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा, “हम और हमारे साथी ऐसे किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं, हम अपने आंदोलन की धार को और तेज करेंगे”। ज्ञात हो कि 21 तारीख को पेपरलीक से पीड़ित छात्र फिर Bihar SSC चेयरमैन का घेराव करेंगे जिसकी तैयारी बैठक 15 को होने वाली है।

रवि कुमार उन छात्रों में थे जो मगध यूनिवर्सिटी के मुद्दे को भी पुरजोर तरीके से उठा रहे थे, जिसमे पटना हाई कोर्ट ने साकार को झटका देकर छात्रों को राहत दी। यूथ फ़ॉर स्वराज ऐसे सच्चे छात्र आंदोलन को सलाम करता है और बेरोजगारी के खिलाफ इस आंदोलन में वो हर कदम छात्रों के साथ है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *