बिहार

उमगांव में डीएलएड की क्लास शुरू

Share now

एजाज अंसारी, हरलाखी 

हरलाखी प्रखण्ड के स्थित दीनदयाल प्लस टू उच्च विद्यालय उमगांव पर एनआईओएस के तहत डीएलएड कोर्स का क्लास शुरू . इस संबंध में प्रधानाध्यापक सह समन्वयक मिथिलेश कुमार दास ने कहा कि शनिवार एवं रविवार को करीब 10 से चार बजे तक करीब 109 प्रशिक्षु शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है.डीएलएड प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देने को कहा. प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षक के जीवन मे अनुशासन का विशेष महत्व है.शिक्षक और छात्र ही समाज का निर्माण करते है.इसके चलते उन्हें अनुशासन और समय के महत्व के बारे मे जानना होगा.अच्छी शिक्षा मिलने पर ही युवा देश व समाज को सही रास्ता दिखा सकते है.एक सफल शिक्षक बनने के कई गुड़ सिखाये गये.श्री दास ने प्रशिक्षण ले रहे शिक्षको से बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ संस्कारवान शिक्षा दिया जाए .केंद्र समन्वयक ने प्रशिक्षुओं से पूरी लगन और निष्ठा से प्रशिक्षण लेने का अपील किया.उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हर हाल में सभी प्रशिक्षुओं को शत प्रतिशत हाजिरी बनाना है.विषयवार कार्यशाला चल रही है.सभी विषय के अलग अलग शिक्षक प्रशिक्षण दिया जा रहा है.इसमे सैकड़ो लोग भाग ले रहे है.मौके पर उपसमन्वयक अब्दुल माजिद, राम स्वर्ग , इम्तियाज , नवनीत कुमार पौधार,दिलीप कुमार यादव,विनोद कुमार मंडल,सुनील कुमार सिंह,अजय कुमार मंडल सहित अन्य ने भाग लिया.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *