देश

फ़रीदाबाद टाउन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित, ये ट्रेनें रद्द व इनका बदला मार्ग…

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

फ़रीदाबाद टाउन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पूर्व में निरस्त/मार्ग परिवर्तित घोषित की गयी निम्नलिखित रेलगाड़ियों के संचालन में निम्नानुसार संशोधन किया गया है:-
परिवर्तित मार्ग के बदले रेलगाड़ियां नियमित मार्ग पर बहाल
पूर्व में दिनांक 22/23.12.2018 को परिवर्तित मार्ग पर चलाए जाने वाली 12724 नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस को अब इसके नियमित मार्ग पर चलने के लिए बहाल कर दिया गया है ।
पूर्व में दिनांक 22.12.2018 को परिवर्तित मार्ग पर चलाए जाने वाली 11058 अमृतसर-दादर एक्सप्रेस को अब इसके नियमित मार्ग पर चलने के लिए बहाल कर दिया गया है ।
पूर्व में दिनांक 22/23.12.2018 को परिवर्तित मार्ग पर चलाए जाने वाली 12622 नई दिल्ली-चैन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस को अब इसके नियमित मार्ग पर चलने के लिए बहाल कर दिया गया है ।
पूर्व में दिनांक 23.12.2018 को परिवर्तित मार्ग पर चलाए जाने वाली 12618 हज़रत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस को अब इसके नियमित मार्ग पर चलने के लिए बहाल कर दिया गया है ।
परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने के बजाय रेलगाड़ियां कर दीं निरस्त
पूर्व में दिनांक 19/20 और 21.12.2018 को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने वाली 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस अब रद्द रहेगी ।
पूर्व में दिनांक 22/23 व 24.12.2018 को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने वाली 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस अब रद्द रहेगी ।
पूर्व में दिनांक 21.12.2018 को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने वाली 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अब रद्द रहेगी ।
पूर्व में दिनांक 23.12.2018 को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अब रद्द रहेगी ।
पूर्व में दिनांक 21.12.2018 को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने वाली 18507 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस अब रद्द रहेगी ।
पूर्व में दिनांक 26.12.2018 को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने वाली 18508 अमृतसर-विशाखापत्तनम हीराकुंड एक्सप्रेस अब रद्द रहेगी ।
रेलगाड़ियों के निरस्तीकरण की तिथि में बदलाव
पूर्व में दिनांक 21.12.2018 को निरस्त घोषित की गयी 22458 नंगलडैम-नांदेड एक्सप्रेस अब 20.12.2018 को रद्द रहेगी ।
पूर्व में दिनांक 23.12.2018 को निरस्त घोषित की गयी 12447 मानिकपुर-हज़रत निजामुद्दीन यू0 पी0 सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस अब 24.12.2018 को रद्द रहेगी ।
पूर्व में दिनांक 25.12.2018 को निरस्त घोषित की गयी 22415 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली ए.पी. एक्सप्रेस अब 21.12.2018 को रद्द रहेगी ।
पूर्व में दिनांक 21.12.2018 को निरस्त घोषित की गयी 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस अब 22.12.2018 को रद्द रहेगी ।
पूर्व में दिनांक 20.12.2018 को निरस्त घोषित की गयी 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस अब 21.12.2018 को रद्द रहेगी ।
रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तन की तिथि में बदलाव
पूर्व में दिनांक 20.12.2018 को परिवर्तित मार्ग से चलने के लिए घोषित की गयी 19023 मुम्बई-फ़िरोजपुर जनता एक्सप्रेस अब दिनांक 21.12.2018 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
पूर्व में दिनांक 20.12.2018 को परिवर्तित मार्ग से चलने के लिए घोषित की गयी 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस एक्सप्रेस अब दिनांक 21.12.2018 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

ममुरादाबाद-दिल्ली पैसेंजर 15 फरवरी तक रद्द

पिछली सूचना के अंतर्गत कोहरे के कारण दिनांक 14.12.2018 से 15.02.2019 तक रद्द घोषित की गयी 54307/54308 मुरादाबाद-दिल्ली जं.-मुरादाबाद पैसेंजर रेलगाड़ी को दिनांक 20.12.2018 से बहाल करने का निर्णय लिया गया है ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *