हरियाणा

एशियन गोल्ड मेडलिस्ट राजकुमार सांगवान बोले- खेलों की योजना अच्छी पर लागू सही सेे नहीं हो रहीं

Share now

सोहना, संजय राघव
एशियन गोल्ड मेडलिस्ट राजकुमार सांगवान ने कहा कि सरकार की घोषणाएं नीति बेहतर है लेकिन इनका सही तरीके से इंप्लीमेंट नहीं हो पा रहा जिस कारण देश की प्रतिभाएं निखर कर सामने नहीं आ रही lउन्होंने इस मौके पर कहा कि साडे 4 साल से किसी भी खिलाड़ी को सरकारी नौकरी नहीं मिली जो कि दुर्भाग्य की बात है l एशियन गोल्ड मेडलिस्ट राजकुमार सागवान सोहना के समीप स्थित एशियन पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक एथलेटिक मीट में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे l उन्होंने इस मौके पर खिलाड़ियों को खेल संबंधी टिप्स दिए l इस मौके पर सोहना एसीपी दिनेश यादव के मौके पर मौजूद थे.
इस मौके पर एशियन गोल्ड मेडलिस्ट राजकुमार सागवान ने कहा कि सरकार कोई भी आई सभी ने घोषणाएं व नीति को बेहतर बनाया लेकिन इसका इंप्लीमेंट सही तरीके से नहीं हो पाया lसाडे 4 साल से किसी भी खिलाड़ी को नौकरी नहीं मिली यह बड़े दुर्भाग्य की बात है l

स्पोर्ट्समैन का 5 से 10 साल के बीच में उसका कैरियर होता है इस बीच उसे जॉब नहीं मिलती तो उसके लिए भारी किल्लत होती है lउन्होंने सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाली पैसों की नीति की तारीफ कि वह कहा कि सरकार खिलाड़ियों को वाकई ही अच्छी राशि दे रही है.

इस मौके पर एशियन गोल्ड मेडलिस्ट राजकुमार सांगवान ने कहा कि खेल व शिक्षा में लोगों को सरकार पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए lयह हिंदुस्तान की कमजोरी है आज के समय में बैडमिंटन हो या रेसलिंग हो एकेडमी व क्लबों से काफी अच्छी प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रही हैं lउन्होंने कहा कि सरकार को गांव के समीप स्टेडियम का निर्माण कराना चाहिए इन स्टेडियमों में गांव के ही कोच या एक्स सर्विसमैन को कोच के तौर पर छोड़ना चाहिए ताकि ग्रामीण प्रतिभा ने भी उभर कर सामने आ सके.
इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर भारती लोहिया ने बताया कि छात्रों को खेलों में आगे लाने के लिए हर वर्ष स्कूल में एथलेटिक मीट का आयोजन किया जाता हैl स्कूल में काफी छात्र खेलों में आगे आ रहे हैं उनका स्कूल प्रशासन पूरी तरह से सहयोग कर रहा है lवहीं उन्होंने खिलाड़ियों से खेलों में आगे बढ़ने की अपील कीl इस मौके पर सोहना एसीपी दिनेश यादव, रामकुमार लोहिया ,जतनवीर राघव ,सचिन लोहिया वाइस प्रिंसिपल जयसिंह राघव ,सीमा शर्मा ,इंद्रपाल सिंह मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *