बिहार

ग्रामीणों ने 20 गायों के साथ चार तस्करों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Share now

एजाज अंसारी, हरलाखी 

थाना इलाका के विशौल गांव. मे नेपाल से लाये गए तस्करी कर विशौल के रास्ता दरभंगा ले जा रहे गाये को ग्रामिणो ने गाये समेत तस्कर को घेरकर पड़कर हरलाखी थाना पुलिस को हवाले कर दिया। इस संबंध मे ग्रामीण विमल कुमार ने कहॉ कि एसएसबी के मिली भगत से सीमा पार किया जा रहा तभी तो ये तस्कर अपने काम मे सफल हो रहा है इस समय नेपाल सीमा मे रात्रि गस्ती के दौरान तेजी लान कीे जरूरत है ।मिली जानकारी के अनुसार विशौल गांव निवासी विक्की कुमार,आतिस कुमार , प्रशांत कुमार,सज्जन कुमार, अन्य ग्रमिणो ने मंदिर के पास बैठे हुए थे उसी दौरान नेपाल से लेकर आ रहे बीस गाये के साथ चार तस्कर समेत दो बालक को रोककर पूछताछ की जहां नबालिक बालक भी तस्करी मे शामिल था जो मौके का फ्यादा उठाकर भाग निकला ।इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी गयी।पुलिस कारवाई करते हुए चारो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया ।जिसकी पहचान इटहरवा गांव निवासी नुर मोहम्मद,मो अखतियार,मो रफीक व मो दुखी के रुप मे की गई है।विदित हो की सीमावर्ती क्षेत्र मे एसएसबी के उदासीनता से गाय,मवेशी की तस्करी धड़ल्ले से चल रही है।इस बावत थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की उक्त तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जा रही है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *