झारखण्ड

ऊपरघाट में डुमरी विधायक का दौरा, शिक्षा मंत्री पर बरसे

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने दौरा कर योजनाओं का शिलान्यास किया। ओर श्राद्ध क्रम में शिरकत किए। इस दौरान कंजकिरो पंचायत के आदिवासी टोला अंधुवा में एससीए योजना के तहत बुधन मांझी के घर से गोदो नाला तक पीसीसी पथ का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि सुबे के मंत्री अमर बाउरी ने कंजकिरो में भाजपा के मिलन समारोह में कहा था कि पारा शिक्षक में काबीलियत नहीं है जिसका हम निन्दा करता हूं। कहा कि झारखंड के सभी पारा में काबिलियत है जिन्हें सरकार को छत्तीसगढ़ के तर्ज पर स्थायीकरण कर देना चाहिए। इस काबिल मंत्री को चन्दनकियारी जनता 2019 के चुनाव में औकात बता देगी। भाजपा नेता गौरीशंकर महतो के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जगरनाथ शिलान्यास विधायक नहीं बल्कि योजनाओं को सरजमीं पर उतराने के लिए प्रयासरत हैं। प्रोटोकॉल के तहत सभी प्रतिनिधि शिलान्यास व उद्घाटन योजानाओ का करते हैं। यहां तक कि जिस योजना में शिलापट का खर्च नहीं है उसका शिलान्यास माननीय लोग कर देते हैं। मौके पर टाइगर फोर्स नेता सह कंजकिरो मुखिया योगेन्द्र कुमार रंजन, झामुमो नेता प्यारेलाल महतो, पंचायत अध्यक्ष कमल प्रसाद महतो, नंदलाल महतो, रामलाल मांझी, विनोद मांझी, घनश्याम हेम्ब्रम, योद्धा महतो,दीपक महतो,तनू कुमारी,जय प्रकाश महतो, सुरेश महतो,करमचंद महतो संवेदक मंटु यादव सहित कई लोग थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *