झारखण्ड

ऊपरघाट में विकास को देखकर बहुरूपियों की सांसें अटकीं : विधायक

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित मुंगो-रांगामाट्टी में बुधवार को पीसीसी पथ का शिलान्यास डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने किया। शिलान्यास के बाद विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की हर योजनाओं को ऊपरघाट के विभिन्न पंचायतों में धरातल पर उतारा जा रहा है। जिसे देखकर कुछ लोगों सांसे अटक गयी है। जनता के बीच आकर बहरूपिये उल्टा-सीधा बयान देकर बरगलाने की नाकाम कोशिश कर रहें है। इसे मेरे डुमरी विस क्षेत्र की
जनता अच्छी तरह से समझ रही है। डुमरी की जनता ने मुझे जिस मकसद से अपना प्रतिनिधि चुना है, उस पर पुरा खरा उतने के लिए एक 24 घंटा जनता बीच में काम कर रहा हुं। विधायक ने कहा कि डुमरी में कमल फुल खिलाने की सपना देखने वाले बहरूपिया चुनाव के बाद इधर-उधर भागते नजर आऐंगे। इस मौके पर मुखिया पूनम कुमारी, टेकलाल महतो,भुनेश्वर तुरी, रामचंद्र सोरेन,दयाल महतो,युवा नेता डॉ. नीलकंठ महतो, लोकेश्वर महतो, भुवनेश्वर कुमार ‘भवनेश’ दीपक शर्मा, झरिलाल महतो, जयलाल महतो,मोहन तुरी,जग्गू सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *