झारखण्ड

कंजकिरो में 33 केवीए का विद्युत सब-स्टेशन का शिक्षा मंत्री ने किया उदघाटन

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित कंजकिरो में सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 33 केवीए का विधुत सब स्टेशन का उदघाटन किया। इस सब-स्टेशन के उदघाटन से ऊपरघाट के आठ पंचायतों में बिजली समस्या से निजात मिलेगी। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि बहुत जल्द डीवीसी फीडर से इस सब-स्टेशन को सीधे तौर पर जोड़ा जाऐगा। इस मसले पर कार्रवाई करने के लिए ऊपरघाट के ग्रामीणों का सहयोग अपेक्षित है। कहा कि राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है कि बिजली विभाग जमीन खरीदकर सब-स्टेशन बनाया गया है। कहा कि 17 साल की अथक प्रयास की नतीजा है कि कंजकिरो में सब-स्टेशन बना है। सब-स्टेशन बनने से ऊपरघाट में बिजली की समस्या खत्म हो जाऐगी। किसानों के हर खेतों में बिजली पहुंचाऐंगे, बर्शतें किसान उपभोक्ता बनें। बिजली बिल माफी के लिए मंत्री परिषद में सवाल उठाया जाऐगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि डुमरी विधानसभा के लोग हमको खाची भर-भरके वोट दिए है, तो कटाही में भरकर विकास करेंगे।
समारोह को विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चैधरी,अयोध्या प्रसाद महतो, खिरोधर महतो, मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन, भेखलाल महतो, नुनूचंद महतो, गजाधर महतो, पूर्व डेगलाल महतो, सोनाराम हेम्ब्रम आदि संबोधित किया। इस मौके पर विधायक पुत्र अखिलेश उर्फ राजू महतो, मोतीलाल महतो, झामुमो किसान मोरचा के उपाध्यक्ष गंगाराम महतो, देवनारायण महतो, नंदलाल महतो, तापेश्वर महतो, किंग कोबरा के सुप्रीमो श्याम सुंदर महतो, योद्वा महतो, दशरथ महतो, रीतलाल महतो, सुखमति देवी, खगेंद्र कुमार महतो, कुलेश्वर महतो, पंसस गुरूप्रसाद पटेल, कुलदीप महतो, जगरनाथ महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *