पंजाब

इंसाफ की मांग को लेकर जसलीन के माता पिता व स्कूली बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च

Share now

जालंधर : पिछले रविवार को प्रीत नगर सोढल रोड पर ट्रेक्टर ट्रॉली चालक ने एक्टिवा के पास खड़ी को कुचलने के मामले में रविवार को जसलीन की आत्मिक शांति के लिए पारिवारिक सदस्य ,ज्योति पब्लिक हाई स्कूल के विद्यार्थी और मोहल्ला निवासियों ने प्रीत नगर से लेकर दोआबा चौक तक जसलीन को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला। कैंडल में स्कूली विधार्थियो ने जसलीन कौर को श्रद्धांजलि दी। जसलीन के पिता इंदरपाल ने बताया कि शहर में अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली चलाई जा रही है मगर प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जसलीन के परिजनों ने कहा कि नशा करके गाड़ी चला रहे हैप्पी सिंह के खिलाफ पुलिस न कोई कार्रवाई नहीं की है ।

कहा कि ड्राईवर के साथ साथ ट्रेक्टर ट्रॉली के मालिक पर भी करवाई होनी चाहिए क्योकि उन्हें पता था कि उनका ड्राइवर शराब पीकर करके गाड़ी चलाता है फिर मलिक ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की । इस मौके पर युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के प्रधान एंव युवा नेता सुशील तिवारी भी इस कैंडल मार्च में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अब वह जल्द ही चंड़ीगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर करेगे और जसलीन कौर के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए दिन रात एक कर देंगे ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटना किसी के साथ न हो उन्होंने कहा कि यह बहुत दुःख की बात है कि जसलीन कौर के परिवार के साथ दुःख व्यक्त करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली मालिक तक नहीं आये। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मधु उप्पल , अधियापक सविता बेदी , विपन कुमार ,अवतार सिंह ,निधि ,सविता शर्मा , युवराज ,मेहकपाल सिंह आदि थे.

फोटो कैप्शन : जसलीन को श्रदांजलि अर्पित करते हुए युवा नेता सुशील तिवारी ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *