हरियाणा

अखबार विक्रेता बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी

Share now

सोहना, संजय राघव
इस समय सोहना में व्यापारियों पर बदमाशों द्वारा दी जाने वाली धमकी के मामले दिन ब दिन बढ रहे है ऐसा ही मामला एक बार फिर देखने को मिला जहां एक अखबार विक्रेता को बदमाशों ने अखबार ना बेकने की धमकी दे डालीl बदमाशों ने अखबार विक्रेता को धमकी में कहा कि अगर उसने अखबार बाटे तो उसे व उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगाl इस डर के कारण के कारण आज अखबार विक्रेता ने अख़बार नहीं बेचे वही अपनी दुकान पर हड़ताल का पोस्टर चस्पा दिया lअखबार विक्रेता को मिलीl इस धमकी के बाद व्यापारी वर्ग में भारी रोष पनप रहा है इसी मामले को लेकर सोहना व्यापारियों ने एक शिकायत सोहना थाना प्रभारी को दी lवही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को पांच बजे व्यापारियों की एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा lजिसमें बदमाशों द्वारा लगातार व्यापारियों को दी जा रही धमकी को लेकर कड़े कदम उठाने पर विचार विमर्श किया जाएगा
अखबार विक्रेता मनोज ने बताया कि 2 दिन पहले उसे कुछ बदमाशों ने धमकी दी थी कि वह अखबार शहर में ना बेचे नाही अपने लड़कों से गांव व शहरों में अखबारों को बेचेें आज के बाद उनके ही आदमी शहर में अखबारों को बाटेंगे lबदमाशों ने दुकानदार को धमकी दी कि अगर उसने उनकी बात को नहीं माना तो अंजाम बहुत बुरे होंगे lबदमाशों ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली धरती से डरे दुकानदार ने रविवार को अखबार देने बंद कर दिए lवही जो होकर अख़बार लेकर गए उन्हें भी बदमाशों के आदमियों ने धमकाकर वापस भेज दिया l दुकानदार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि बदमाशों से उसे व उसके परिवार को पूरी तरह से जान का खतरा बना हुआ है l

इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान मनोज बजरंगी ने बताया कि बदमाशों का कहर व्यापारी पर लगातार बढ़ रहा है इससे पहले भी कई व्यापारियों को बदमाशों ने धमकी दी थीl इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को 5:00 बजे सभी व्यापारियों की एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा l जिसमें इस तरह के मामलों में कड़े कदम उठाने पर विचार विमर्श किया जाएगा किया जाएगा विमर्श किया जाएगा किया जाएगा lवहीं अब सभी व्यापारियों ने एक शिकायत थाना प्रभारी को दी है वह जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है l इस मोके पर बीएससपी नेता जावेद अहमद, पार्षद हरिश नंदा, परिसद वाईस चेयरमैन मेन पंकज सिंगला, पप्पू पठान, किरशन मुखी,,ओम प्रकाश छीददा, बल्ले प्रधान,रवि सिंगला,दीपक गर्ग, जगविंदर खटाना, आदि मौजूद थे l

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *