झारखण्ड

तीन वर्षीय बच्ची ट्विंकल शर्मा को इंसाफ दिलाने को लेकर पैदल मार्च निकाला

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बेरमो कोयलांचल में तीन वर्षीय टि्वकंल शर्मा की अपहरण ओर दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से विभिन्न समाजिक संगठनों व समाजिक कार्यकर्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। समाजिक कार्यकर्ता सिम्मी सुमन महतो ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध कर आरोपी को फांसी देने की मांग की।

इधर, बोकारो थर्मल के गोविंदपुर कॉलोनी स्थित आईडियल कंप्यूटर एकेडमी के छात्र छात्राओं ने उत्तरप्रदेश अलीगढ निवासी तीन वर्षीय बच्ची ट्विंकल शर्मा को इंसाफ दिलाने को लेकर पैदल मार्च जुलूस निकाला l यह जुलूस आइडियल कम्प्यूटर एकेडमी से इंडियन स्कूल, सेन्ट्रल स्कूल, कार्मेल स्कूल, लाल चौक, टेम्पू स्टेण्ड होते हुए झारखण्ड चौक में जाकर अपराधियों के बिरोध जमकर नारेबाजी किया l जिसके बाद उसी रास्ते से होते हुए एकेडमी पहुंचे l जुलूस का नेतृत्व कर रहे है आईडियल कम्प्यूटर एकेडमी के निदेशक गणेश नायक ने कहा की देश में चारोंं तरफ भय का माहौल है l आज हमारी माँ बहन या बेटी देश में सुरक्षित नही है l उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार को कठोर निर्णय लेने की जरुरत है l दुष्कर्म करने वाले अपराधियों को दस दिनों के अंदर फांसी की सजा होनी चाहिये या तो सरकार को सूट एंड साईट का ऑर्डर ले उन दरिंदो को गोली मार देना चाहिए, तब जाकर स्थिति सुधर पाएगी l यह देश की आंतरिक सुरक्षा का सवाल है l हम सरकार से मांग करते है देश की बेटियों के लिए एक सशक्त क़ानून बने ताकि कोई हत्यारा या बलात्कारी इस तरह के वारदात को अंजाम देने से पहले हजारों बार सोचने पर मजबूर हो जाय l मौके पर रानी कुमारी, शिवांगी कुमारी, रीता कुमारी, काजल कुमारी, ईशा कुमारी, पूजा कुमारी, नितिका कुमारी, सरस्वती कुमारी, शिला कुमारी, सुमन कुमारी, अभिषेक प्रजापति, हर्षित सिंह, दिपक कुमार, प्रमोद कुमार, पुरन महतो, टिंकू कुमार रॉय आदि छात्र छात्रा शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *