झारखण्ड

योगमय हुई विद्युत नगरी, आम से खास ने किए योग

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल के विभिन्न एरिया में योग दिवस पर योग किया गया। गोबिंदपुर ए,बी,सी, डी, ई व एफ ओर आरमो पंचायत में मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्यों सहित पंचायत के ग्रामीणों ने योग किया। स्थानीय फुटबॉल मैदान में डीवीसी परियोजना प्रधान कमलेश कुमार, मुख्य अभियंता निखिल कुमार चौधरी सहित डीवीसी के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी योग किया। इसके अलावे विधुत नगरी के विभिन्न स्कूल संत पॉल मार्डन स्कूल, कॉर्मेंल स्कूल, डीवीसी हाई स्कूल, मवि, इंडियन स्कूल, सरदार पटेल स्कूल, डीवीसी केंद्रीय विधालय, वेटगे पब्लिक स्कूल के अलावे आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविकाओं, सेविकाएं भी योग किया। स्थानीय सीआईएसएफ बैरक में सीआईएसएफ जवानों ने योग किया।


ऊपरघाट में योग का दिखा क्रेज
नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के नौं पंचायतों में आम लोगों में दिखा योग का करेज। पंचायत सचिवालय में मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण व स्कूलों में शिक्षक के अलावे बच्चों ने भी योग किया। जंगल में भी ग्रामीण योग करते दिखे। पेंक-नारायणपुर थाना में योग किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *