झारखण्ड

श्री साईं सेवा संस्थान ने लगाए पौधे 

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल

बोकारो थर्मल स्थित सी और डी पंचायत में मॉनसून के पहले चरण में ही श्री साईं सेवा संस्थान संस्था द्वारा वृक्षारोपण  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें  35 फलदार पौधे लगाए गए।  पंचायत के डीग्री कॉलेज परिसर में  मुख्य अतिथि डीवीसी अस्पताल की सी एम ओ डॉ वेणी के उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दिया.

साथ ही डी पंचायत के सचिवालय भवन परिसर में डीवीसी के सी एस आर के वरीय प्रबंधक अशोक कुमार तिवारी  ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर पौधे लगाए। संबोधित करते हुए डॉ वेणी के ने कहा हमारे देश भारत संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित एवं विकसित हुई है इसलिए हमें अपने जीवन कम से कम एक पेड़ तो लगानी चाहिए। साथ ही अपने सम्बोधन में एके तिवारी ने कहा कि मानव का जीवन सहचर है.

वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता हैं इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाये।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी एवं डी पंचायत की मुखिया एस बी सिंह, शोभा सिंह उप मुखिया सन्तु सिंह, प्रचार्या जीपी सिंह संस्था की सचिव सुषमा कुमारी कोषाध्यक्ष मोरिष पिंटू, सक्रिय सदस्यों सूरज सिंह , प्रमोद कुमार, पप्पू चौहान जितेन्द्र चौहान , सोएब अंसारी टी राजव  के अलावे बिनीता प्रसाद डॉ दशरथ महतो, अजय दत्ता,सुनिता सिंह, बबीता सिंह,बैजनाथ महतो अंजू सिंह उपस्थित होकर कार्यक्रम सफल बनाया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *