दीपक शर्मा, लोहाघाट
चम्पावत के राजकीय इण्टर कालेज मे अध्ययनरत लगभग 450 छात्र छात्राओं, शिक्षकों सहित विद्यालय मे आये दिनो पानी का संकट हो रहा है आँलवेदर रोड कार्य के चलते विगत 15 मई से शिवालिया की और से कराये जा रहे सड़क कटिंग के दौरान पेयजल लाइ क्षतिग्रस्त होने से राजकीय इण्टर कालेज अमोड़ी मे अभी तक पानी नही है जिसके चलते विद्यालय मे पढाई करने करने वाले छात्र छात्राओं को काभी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा.
विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान एव शिवालिया कम्पनी को दी गई हैं परन्तु दो माह का समय बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।राजकीय इण्टर कालेज अमोड़ी के साथ साथ राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमोड़ी सहित सरस्वती शिशु मंदिर अमोड़ी के छात्र छात्राएं को भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
विद्यालयो के मध्यान्ह भोजन को सुचारु करने मे भी पानी के विना काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पानी के अभाव मे पठन पाठन भी पूरी तरह प्रभावित हो रहा है छात्रों को पानी के लिए मजबूरन नालों गधेरों जा ना पड़ रहा है जिससे वर्षात के समय जानमाल की घटनाएं होना का भय बना रहता है।