उत्तराखंड

मुड़ियानी में बन रहा अजब गजब स्कबर, एनएच अभियंता की डिजाइन चर्चा में

Share now

दीपक शर्मा, लोहाघाट
चम्पावत: आलवैदर रोड में मुडियानी के पास बनरहे अजब गजब स्कबर को इंजीनियरिंग का नायाब तोहफा कहें या उपेक्षित डिजाइन समझें, राह चलते लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रधानमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट औल वैदर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग सं 9 में मुड़ियानी के पास छोटी वर्षाती नदी में बन रहा यह स्कबर राहगीरों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका कारण यह है कि यह स्कबर रोड के लेवल से दो मीटर गहरा बना है, अब इसमें 2मीटर ऊंचाई तक मिट्टी भरान होगा। इससे लगभग 10 टन भार इस स्कबर पर सदा बना रहेगा।जिसे तकनीकी विशेषज्ञ उचित नहीं मानते है। इसेसे स्कबर की भार क्षमता प्रभावित होगी और यह लंबे समय तक नहीं टिकेगा साथ ही कभी अचानक धसने से बडा हादसा भी हो सकता है। लोगों का कहना है कि, या तो स्कबर की ऊँचाई दो मीटर और बनानी चाहिए थी या रोड का एलायनमैंट 2मीटर नीचा किया जाना चाहिए। परंतु ऐसा न करके पुल के ऊपर 2 मीटर ऊँचा मिट्टी भरान की योजना बन रही है। यह मामला तकनीकी दृष्टि से जांच का विषय जरुर है और प्रशासन को इसकी जांज करानी चाहिए। जिससे भविष्य के किसी हादसे को रोका जा सके।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *