उत्तराखंड

बरसात के सीजन में भी पानी को तरस रहे ग्रामीण

Share now

दीपक शर्मा, लोहाघाट 

पाटी विकास खण्ड के खरही पेयजल लाइन का दिनो दिन होता खस्ता हाल खरही की लगभग 8किलोमीटर लम्बी पेयजल लाईन तीन गाव ईजर,मल्ली खरही ,तल्ली खरही को जोडती है लगभग 1000लोगो की प्यास बुझाने वाली यह लम्बी लाइन दिनोदिन खराब होती जा रही बर्सात होते ही यह लाइन बन्द हो जाती है. पेयजल लाइन का मूल स्रोत हल्की वर्षा होते ही यह लाईन से पानी की सप्लाई बन्द हो जाती है जबकी इस लाइन की मरम्मत करने हर वर्ष भरपूर पैसा विभाग द्वारा दिया जाता है जिसमें रिपेयर के नाम से ठेकेदार मालामाल हो रहै पेयजल आपूर्ति जस की तस बनी हुई है इस मामले को लेकर विभाग को पूरा पता है कि यहलाईन कैसी है विभाग के कर्मचारीयो ने जो पहले से बना फिल्टर से लाईन हटाने से यह परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है लोग नदी गधेरो से पानी लाने को मजबूर हो रहे है। तल्ली खरहीं के ग्रामीणों का कहना है की इस लाइन को फिल्टर मै जोड़ा जाय और मूलस्रोत को सही किया जाय ग्रामीण-दुर्गा नाथ,बची नाथ,श्याम सिंह, त्रिलोक सिह,नारायण सिह,मदन सिह,दिवान सिह, व लछराम आदि का कहना है इस लाइन का मूल ठीक किया जाय और फिल्टर मै जोड़ा जाय जो वर्तमान म नदी से पोस्टो तक डाइरक्ट है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *