पंजाब

हरभजन सिंह को खेल रत्न अवार्ड दिलाने के लिए युवाओं ने बुलंद की आवाज 

Share now

जालंधर : भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी हरभजन सिंह भज्जी को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड का नाम खारिज होने से युवाओ में रोष देखने को मिल रहा है । आज युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था की तरफ से पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई । इस मौके पर संस्था के प्रधान एंव युवा नेता सुशील तिवारी ने कहा कि हरभजन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 707 विकेट लिए दूसरी ओर हरभजन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी-20 खेले। उन्होंने टेस्ट में 2224 रन बनाए और 417 विकेट भी लिए। वनडे में उनके नाम 1237 रन हैं।

हरभजन ने इस फॉर्मेट में 269 विकेट लिए। टी-20 में उन्होंने 21 विकेट लिए। हरभजन ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2016 में खेला था । तिवारी ने कहा हरभजन सिंह खेल रत्न अवार्ड के हकदार है और उन्होंने समय पर कागजी करवाई पूरी करके फ़ाइल पंजाब सरकार के पास भेज दी थी । जिसके बाद पंजाब सरकार ने इस फ़ाइल को भारत सरकार को भेजने में बहुत देर कर दी जिसके कारण उनका नाम खेल रत्न अवार्ड के लिए भारत सरकार ने खारिज कर दिया । यह बहुत दुख कि बात है कि हरभजन सिंह का नाम खारिज किया गया सोचने वाली बात है की हरभजन सिंह देश भक्त जैसे खिलाड़ी का नाम भेजने में सरकार ने इतनी देरी लगा दी तो आम खिलाड़ियों का क्या होगा ? । मै सरकार से अपील करता हूं कि हरभजन सिंह को खेल रत्न अवार्ड दिया जाए नही तो बड़े पद पर सरकार के खिलाफ विरोध किया जाएगा ।

फ़ोटो कैप्शन : हरभजन सिंह को खेल रत्न न मिलने कारण विरोध करते हुए युवा नेता सुशील तिवारी , नीटू शटरा वाला आदि ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *