पंजाब

मदनलाल ढींगरा जैसे क्रांतिकारी वीरों की प्रेरणा से हम आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत और विश्व को आज से अधिक बेहतर भी बना सकते हैं : किशनलाल शर्मा

Share now

जालंधर : आज जनजागृति मंच की और से भारत माता की महान सपूत शहीदे आज़म मदनलाल ढींगरा जी का बलिदान दिवस बड़ी श्रधापुर्वक मनाया गया इस कार्यक्रम में युवा उपस्तिथ हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ युवा नेता अजमेर सिंह बादल ने देशभक्ति गीत गा कर किया इस अवसर पर जनजाग्रति मंच के चेयरमैन किशनलाल शर्मा ने कहा की मदनलाल ढींगरा जेसे करांतिकारी वीरो के बदोलत देश को आज़ादी मिली है इस आज़ादी को बरक़रार रखने के लिए युवा पीडी को आगे आना होगा ताकि समाज में बढ़ रही नशाखोरी भरष्टाचार को खत्म किया जा सके और कहा कि हमारे स्वर्णिम आज की आशा में अगणित देशभक्तों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। आज हम उन्हें केवल श्रद्धांजलि और आदर ही दे सकते हैं लेकिन यह भी सच है कि उनकी प्रेरणा से हम आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत और विश्व को आज से अधिक बेहतर भी बना सकते हैं। इस अवसर पर संजीव शर्मा मन्नी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की मदनलाल ढींगरा भारत माता के महान सपूत थे जिनकी क़ुरबानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता इस अवसर पर मंच के संदीप तोमर ने कहा की जन जाग्रति मंच का लक्ष्य शहीदों के जन्मदिवस व शहीदी दिवस मनाकर युवाओं में नया जोश भरना है ताकि नौजवान हमेशा अपने देश की सेवा के लिए तत्पर रहे और इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल अमरीक विर्दी तेजिंदर शर्मा बावा वर्मा कुलदीप तिवारी संजीव शर्मा मन्नी अश्वनी कुमार संदीप तोमर निहाल सिंह राजिंदर कुमार शिव दुग्गल मनदीप सिंह बल्लू विजय कुमार डॉ मनोज शर्मा जतिंदर सिंह सचदेवा दीपक शर्मा चरणजीत सिंह चन्नी विक्की सोनी रमन कुमार रंजीत सिंह विशाल सोनी राजविंदर सिंह बुग्गा गुरदेव सिंह देबी रणवीर नन्हा गगनदीप सिंह प्रदीप विनय भाटिया नमन भाटिया हरदेव सिंह अशोक कुमार गुरदेव सिंह देबी सतनाम सिंह विदीचंद बलबीर सिंह आदि भारी संख्या में युवा उपस्तिथ थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *