उत्तराखंड

30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने ऐड़ी दरबार में टेका माथा

Share now

दीपक शर्मा, भिंगराड़ा

भिंगराड़ा में आयोजित ऐड़ी बालकृष्ण मेले में शुक्रवार को भगवान ऐड़ी और बालकृष्ण की झांकियां निकाली गई। दिन में पहले खरही गांव से भगवान ऐड़ी बाद में भिंगराड़ा गांव से बालकृष्ण की झांकियां निकली। मंदिर परिक्रमा के बाद पूरा मेला प्रांगण लोगों से भर गया। यहां विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में व्यापारी आए हुए हैं।


इससे पहले मेला कमेटी के अध्यक्ष मुकेश महराना एवं मन्दिर पुजारी उममापती व पूरन चन्द्र भट्ट ने मेले का धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया।

धर्मानन्द भट्ट के संचालन में अमित ममगई खण्ड विकास अधिकारी पाटी,बाबा श्याम सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक रीठा साहिब, पान सिंह मेहता अध्यक्ष शिक्षक संघ चम्पावत, खीमानंद गड़कोटी, सुरेंद्र सिंह लडवाल ,भगीरथ भट्ट पूर्व ब्लॉक प्रमुख पाटी, टीकाराम जोशी, मदन बोहरा, हयात सिंह बिष्ट, दीपक गोस्वामी, हरी दत्त भट्ट, शिवराज सिंह, घनश्याम विनवाल,दीपक विनवाल, रमेशचंद्र, कृष्ण चन्द्र भट्ट, भोला सिंह जिला पंचायत सदस्य खरहीं, राम पाल,विनोद गहतोड़ी, प्रेम चन्द्र राजन,तुलसी प्रसाद, नवीन शर्मा, हरीश मथेला, दिनेश भट्ट, अभिषेक श्रीवास्तव, विकास सिजवाली आदि का कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस बार पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया था। सादी वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात थे। मेले में लोग ग्रामीण उत्पादों को लेकर भी आए है। मेले में भीड़ के कारण रीठासाहिब से आने जाने वाले वाहनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यहां मंदिर में रात भर श्रद्धालुओं ने जागरण किया।

मेले में स्वर्गीय मदन सिंह महराना मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है, इसका उद्घाटन नैनीताल बैक के प्रबंधक चन्द्र शेखर तिवारी ने किया। उद्घाटन मैच में जीआईसी भिंगराड़ा बी एवं भिंगराड़ा ए की टीमों के बीच खेला गया. निर्णायक रघुराज देउपा और रमेशचंद्र भट्ट रहे, जबकि कमेंट्री जुगल किशोर भट्ट कर रहे हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *