झारखण्ड

राजभाषा नीति को सशक्त बनाया जाएगा : कमलेश कुमार

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
डीवीसी बोकारो ताप विधुत केंद्र स्थित
पीपीएम भवन के सम्मेलन कक्ष में 17 राजभाषा नोडल अधिकारियों की 38वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता परियोजना प्रधान कमलेश कुमार ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी हिंदी पखवाड़ा का आयोजन राजभाषा नीति को सशक्त बनाने और भाषाई सद्भावना को बनाए रखने के उद्देश्य से किया जाऐगा। हिंदी के प्रयोग में गति लाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाऐगी। उक्त बैठक में हिंदी पखवाड़ा, 19 के आयोजन तथा राभाका उप समिति की 72वीं बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन पर विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक में महाप्रबंधक अरूण कुमार, अपर निदेशक नीरज सिन्हा, एमओआइसी डा. एएम मिश्रा, एसडीई प्रदीप कुमार झा व विपिन कुमार, ईई शंभु पोद्दार, डीडी सुनील कुमार, डी.एम परशुराम झा, शिक्षक प्रशांत कुमार, एसी दीनानाथ शर्मा व बरुण सरकार, एसएसके मिथिलेश कुमार चौधरी, सहा. ग्रेड-2 बेणुधर बेहेरा आदि उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *