दिल्ली

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति, पंजाबी बाग दे रही है कपड़े के थैले का उपयोग करने का सन्देश

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति पंजाबी बाग, श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व आयोजन के लिए दिल्ली ही नहीं अपितु विश्व में अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है, इस महोत्सव की मुख्य विशेषता विद्युत चलित झांकियां एवं देश विदेश से आए हुए फिल्मी कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका मंचन, सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा सुंदर भजनों की अमृत वर्षा, भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन, नाटक व गायन द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है ।

समिति के वरिष्ठ वाइस चेयरमैन संजीव टेकरीवाल ने बताया जन्माष्टमी उत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से पंजाबी बाग में मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न झांकियां लोगों को काफी आकर्षित कर रही हैं और सुरक्षा को लेकर भी काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं ।

प्रधान अमृत सिंघला ने बताया इस बार की झांकिया में दर्शको के विशेष आकर्षण का केद्र भारत का चाँद पर यान भेजना है ।

वरिष्ठ उपप्रधान डॉ रामबाबू सिंगल ने कहा जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष पर सभी धर्मों व समाज के लोग यहां पर आते हैं उनका पूरा मान सम्मान किया जाता है । कार्यक्रम के आयोजक विश्वविख्यात श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति ( पंजीकृत) है ।

इस अवसर पर मुखय संरक्षक संरक्षक गंगा बिशन गुप्ता, शिव कुमार गर्ग, चेयरमैन एवं संसद सदस्य सुशील कुमार गुप्ता, वरिष्ठ वाइस चेयरमैन संजीव टेकरीवाल, प्रधान अमृत सिंगल, वरिष्ठ उपप्रधान डॉ रामबाबू सिंगल, महामंत्री राजकुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष मंगल गोयल, मुख्य संयोजक प्रवीण गर्ग, वाइस चेयरमैन सतपाल गर्ग, विजय मित्तल, मुख्य सलाहकार अनिल गुप्ता, महाप्रबंधक हरिराम गर्ग, मंत्री साहिब चंद सिंघल, विजेंद्र जैन सभी का स्वागत कर रहे है ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिया महिला समिति श्रीमती बिमला गुप्ता, सुमित्रा गुप्ता, देवकी सिंगल, संजना टेकरीवाल, शकुंतला सिंगल, राज गर्ग, सुमन गुप्ता, अनीता मित्तल, रेनू गोयल, वीणा मित्तल, सुषमा गर्ग, रानी जैन, सुनीता सिंगल, शशि गोयल, मधु भारद्वाज काफी सक्रिय है ।

इंचार्ज स्वागत समिति डॉक्टर रामबाबू सिंघल, प्रचार एवं प्रसार समिति हरिराम गर्ग, झांकी एवं स्टेज सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति राजकुमार गर्ग, मेला एवं पंडाल समिति सतपाल गर्ग, निमंत्रण पत्र समिति वरिंदर जैन, छप्पन भोग समिति विनय मित्तल, कार्यालय समिति मंगल गोयल, श्याम बाबा बिहारी जी दरबार समिति मधुसूदन मित्तल, भंडारा समिति साहिब चंद सिंघल, सुरक्षा समिति प्रवीण गर्ग सहित अनेक कार्यकर्ता दिन रात लगे हुए है ।

उपप्रधान ओमप्रकाश गोयल, मधुसूदन मित्तल, अमित अग्रवाल, कमलेश गुप्ता, पवन कुमार डालमिया, कमल कुमार गुप्ता, राजेंद्र केडिया, वरिंदर गर्ग, नरेंद्र बंसल, दर्शन गुप्ता, ए न गर्ग, रजनीश गर्ग, श्रीमती सविता गुप्ता, बजरंग भारद्वाज, डॉ रघुवीर अग्रवाल, अनिल गुप्ता, डॉक्टर नवल किशोर गोयल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, श्रीमती रितू गर्ग, श्रीमती कमलेश गर्ग, कानूनी सलाहकार के सी गर्ग, ऑडिटर यशू गोयल का विशेष सहयोग मिल रहा है ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *