झारखण्ड

सांसद व विधायक जगरनाथ ने किया सड़क का शिलान्यास

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
डुमरी विधानसभा क्षेत्र के सियारी मोड़ से जरूवाडीह गांव तक आजादी के बाद पहली बार 4 .5 किमी पक।की सड़क बनेगा। इसको लेकर जरूवाडीह के ग्रामीणों में काफी हर्ष है। ग्रामीणों ने इसके लिए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक जगरनाथ महतो को साधुवाद प्रकट किया है। गुरूवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक जगरनाथ महतो, जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो व डुमरी प्रमुख यशोदा देवी की उपस्थिति में सड़क निर्माण कार्य का आधारशिला रखी गयी। आधारशिला में उपस्थित ग्रामीणों में खुशी की ठीकाना नहीं था। इतने लंबे अरसे बाद इस पर का कालीकरण होने जा रहा था।
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि विकास की हर पहलू को धरातल पर उतारा जाएगा। ग्रामीण अपने स्तर से विकास योजनाओं को चयनित कर हमें जानकारी दें। ताकि आपके गांवों को विकास चादर ओढ़ाया जाय। विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि डुमरी विस क्षेत्र में विकास की योजनाओं को बडी़ बारीकी से धरातल पर उतारा जा रहा है। यहां पर सड़क, पानी, बिजली व अन्य विकास योजनाओं का काम किया जा रहा है। इस मौके पर आजसू प्रखंडध्यक्ष मिसरीलाल महतो, दीपू अग्रवाल, जगरनाथ महतो सहित कई ग्रामीण महिला व पुरूष उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *