झारखण्ड

बोकारो टास्क फोर्स ने डीवीसी के ऐश पौंड, ओवरब्रिज साइट पर की छापामारी, निर्माण कार्य बंद करवाया

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
बोकारो डीसी मुकेश कुमार के द्वारा गठित टास्क फोर्स में शामिल बोकारो के सहायक कलेक्टर बिजय कुमार गुप्ता व बेरमो एसडीएम प्रेमरंजन के नेतृत्व में बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर एवं जवानों ने शुक्रवार को बोकारो थर्मल के नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड तथा निर्माणाधीन ओवर ब्रिज कार्यस्थल पर औचक छापामारी की। छापामारी में हाईवा, बालू एवं गिट्टी जब्त किये गये। छापामारी के बाद ओवरब्रिज का निर्माणकार्य करने वाली कंपनी को जांच पूरा होने तक काम बंद रखने का निर्देश दिया गया। टास्क फोर्स ने दिन के लगभग दो बजे डीवीसी के ऐश पौंड में छापामारी कर छाई लदे एक हाईवा सहित चार अन्य हाईवा को जब्त किया ऐश पौंड के कांटा घर में वजन की भी जांच की गयी। जांच के क्रम में हाईवा पर ओवर लोड छाई लेने के कागजात टीम के हाथ लगे। टीम में शामिल बोकारो डीटीओ संतोष गर्ग ने ऐश पौंड के हाईवा एवं अन्य कागजात की जांच की। इसके बाद में टॉस्क फोर्स की टीम डीवीसी के निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के साईट पर गयी। सहायक कलेक्टर के निर्देश पर बोकारो के खनन पदाधिकारी गोपाल दास एवं खनन निरीक्षक बिनोद कुमार प्रमाणिक ने ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य करने वाली कंपनी सुप्रीमो बीकेबी के साईट पर काफी मांत्रा में बालू एवं गिट्टी जब्त कर कंपनी के सुपरवाईजर से मैटेरियलों का चालान दिखाने को कहा। सहायक कलेक्टर ने कहा कि टास्क फोर्स के द्वारा जिले में लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा। इसके बाद टीम खेतको स्थित दामोदर नदी के बालू घाट पर छापामारी के लिए चली गयी। जिला प्रशासन की टीम में अपर समाहर्ता विजय गुप्ता, एसडीएम प्रेम रंजन,जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग,जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास,पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर शत्रुध्न रजक,परिवाहन पदाधिकारी शिव कुमारी खनन इंस्पेक्टर विनोद बिहारी प्रामाणिक, जिला राज्य कर पदाधिकारी विनोद कुमार मिंज मुख्य रूप से शामिल थे। इस संबंध में अपर समाहर्ता विजय गुप्ता ने बताया कि बोकारो उपायुक्त ने चंदनकियारी, चास, चन्द्रपुरा ,बेरमो, के इलाके से कोयला की चोरी, ओवरलोड कोयला की ढुलाई, बालू की चोरी, जंगल आदि जगहों से चल रहे अवैध उत्खनन का कार्य के मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर को उक्त सभी मामले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिस निर्देश के आलोक पर कार्रवाई की गयी है। गठित टास्क फोर्स की टीम कथारा क्षेत्र में अवैध उत्खनन,ट्रकों के ओवर लोडिंग, ड्राइविंग लाइलेंस सहित अन्य मामलों पर कार्रवाई के लिये निकली है। क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कार्य को होने नही दिया जायेगा। अगर इस तरह की सूचना मिलती है तो टीम द्वारा तत्वरित कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *