झारखण्ड

यहां हिन्दू मनाते हैं मुहर्रम, 163 वर्षों से निकलता है भव्य अखाड़ा, एक भी मुस्लिम नहीं है यहां…

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार ‘अंजाना’
मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना । इस उक्ति को चरितार्थ कर रहा हैं नावाडीह प्रखंड के बरई गांव के एक हिन्दू जमींदार परिवार। यहां एक भी घर मुस्लिम का नहीं होने के बावजूद बीते 163 वर्षों से प्रतिवर्ष उक्त हिन्दू जमींदार के वंशजों द्वारा मुस्लिम समुदाय का त्योहार मुहर्रम मनाया जाता हैं । वह भी मुस्लिम रीति रिवाज व अटूट श्रद्धा एवं विश्वास के साथ । यहां तक कि इसके लिए अखाड़ा निकालने हेतु उस परिवार को प्रशासन से लाइसेंस भी प्राप्त हैं ।

पूर्वजों को फांसी से मिली थी मुक्ति
जमींदार के वशंज सह लाइसेंस धारी सहदेव प्रसाद सहित उनके परिवार यह त्यौहार पिछले पांच पीढ़ी से निरंतर मनाते आ रहे हैं । इनके पूर्वज स्व. पंडित महतो, घुड़सवारी व तलवारबाजी के शौकीन थे और बरई के जमींदार भी। जबकि निकट के बारीडीह के गंझू जाति के जमींदार के बीच सीमा को लेकर विवाद हुआ था। यह मामला गिरीडीह न्यायालय में कई वर्षों तक मुकदमा चला। मामले में स्व. महतो को फांसी की सजा मुकर्रर कर दी गई थी। फांसी दिए जाने वाला दिन मुहर्रम था और महतो से जब अंतिम इच्छा पूछा गया तो उन्होंने श्रद्वापूर्वक गिरीडीह के मुजावर से मिलने की बात कहीं। तत्काल मुजावर से उन्हें मिलाया गया। जहाँ मुजावर से उन्होंने शीरनी फातिहा कराई। जिसके बाद स्व. महतो को ज्योंही फांसी के तख्ते पर लटकाया गया, लगातार तीनों बार फांसी का फंदा खुल गया और अंततः उन्हें सजा से मुक्त कर दिया गया। न्यायालय से बरी होते ही नावाडीह के खरपीटो गांव पहुंचे और ढोल ढाक के साथ सहरिया गए। सहरिया के मुजावर को लेकर बरई आए और स्थानीय बरगद पेड़ के समीप इमामबाड़ा की स्थापना कर मुहर्रम करने की परंपरा की शुरुआत की, जो आज तक जारी हैं । लोगों ने बताया कि यहां लंबे समय तक सहरिया के, फिर पलामू दर्जी मौहल्ला के मुजावर असगर अंसारी तथा फिलहाल लहिया के मुजावर इबरास खान द्वारा यहां शीरनी फातिहा की जा रही हैं ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *