दिल्ली

विधायक अजेश यादव बोले-5 साल पहले किए गए सभी वादे पूरे किए, स्वरूप नगर के नाले के लिए फिलहाल कोई योजना नहीं 

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

आम आदमी पार्टी के बादली विधायक अजेश यादव ने कहा कि उन्होंने 5 साल पहले जनता से जो वादे किए थे वह सभी वादे पूरे किए हैं| उन्होंने कहा कि 5 साल पहले भी उन्होंने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था और इस बार भी उनका मुद्दा विकास ही होगा| इंडिया टाइम 24 के साथ खास बातचीत में अजय यादव ने कहा कि पांच साल पहले मैं विकास के मुद्दे पर ही जीत कर विधानसभा पहुंचा था और इस बार भी मेरा मुद्दा विकास ही रहेगा| उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में सभी वर्गों के लोग रहते हैं और आर्थिक स्तर पर भी अलग-अलग स्तर के लोग हैं| लगभग ढाई लाख मतदाता वाले बादली विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पानी, सीवरेज सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को पहले काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था| इसलिए विधायक बनने के बाद उन्होंने सबसे पहला प्रयास जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में किया| उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में सड़कें नहीं बन पाई हैं वहां सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है|

स्वरूप नगर की निर्माणाधीन सड़क जिसमें सीवर भी डाला जा रहा है. यह विधायक अजेश यादव के प्रयास से बनाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि मेन रोड से लेकर गलियों तक का निर्माण किया जा रहा है| जब उनसे यह पूछा गया कि पिछले 5 सालों के दौरान उन्होंने कितने रुपए के विकास कार्य करवाए तो उन्होंने कहा कि अभी इसका ब्यौरा तैयार नहीं है इसकी लिस्ट तैयार की जा रही है| 10-12 दिन के भीतर लिस्ट तैयार हो जाएगी| इससे पहले किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं है| जब उनसे पूछा गया कि वर्तमान में कितनी लागत के विकास कार्य किए जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इस बारे में भी उन्हें जानकारी नहीं है| कई जगह विकास कार्य चल रहे हैं अभी सब का एस्टीमेट जोड़ा नहीं गया है, सूची बनते ही पता चल जाएगा|

जब उनसे प्रदूषण फैला रहे स्वरूप नगर के गंदे नाले के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस नाले को लेकर मेरे पास कभी कोई शिकायत नहीं आई| उन्होंने कहा कि इस गंदे नाले को कवर करने की फिलहाल कोई भी योजना सरकार के पास नहीं है| अतः इस नाले को फिलहाल कवर नहीं किया जाएगा|

बीमारियों का सबब बना स्वरूप नगर का गंदा नाला जिसे कवर करने की फिलहाल कोई योजना सरकार की नहीं है.

जब उनसे करनाल बाईपास पर लगे कूड़े के अंबार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन कूड़े के पहाड़ों को कुछ कम किया जाना है| इस दिशा में दिल्ली नगर निगम काम कर रहा है| जब उनसे पूछा गया कि इस कूड़े को किस तरह से कम किया जाना है तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सके| उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी ही इसे देख रहे हैं इस संबंध में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है|

स्वरूप नगर की गलियों में नालियां जाम पड़ी हुई हैं. इससे बीमारियां फैल रही हैं लेकिन शायद इस समस्या का समाधान विधायक के कार्य क्षेत्र में नहीं आता.

बहरहाल, विधायक के दावों की पोल बादली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गली मोहल्लों में जाम नालियां और जगह-जगह लगे कूड़े के अंबार खोल रहे हैं| संभव है कि इन समस्याओं से निजात दिलाने का वादा 5 साल पहले आम आदमी पार्टी के विधायक अजेश यादव ने जनता से नहीं किया होगा| इसलिए इन समस्याओं का हल नहीं हो पाया है क्योंकि  विधायक के मुताबिक तो हर वादा पूरा किया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदूषण के कारण उनका जीना मुश्किल हो चुका है लेकिन इस दिशा में विधायक ने फिलहाल कोई भी पहल नहीं की है|

अगली खबर में हम आपको बताएंगे कि बादली विधानसभा क्षेत्र के वो कौन-कौन से इलाके हैं जहां के लोग नरक से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. जानने के लिए पढ़ते रहें  www.indiatime24.com .

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *