मनोरंजन

अमृता सिंह के साथ गलत काम कर रहे थे सनी देओल और धर्मेंद्र ने देख लिया फिर किया यह काम

Share now

मुंबई : सनी देओल और अमृता सिंह का एक यादगार किस्सा हाल ही में सनी देओल ने मीडिया को दिए गए एक साक्षात्कार में बताया है| बात उन दिनों की है जब सनी देओल फिल्म बेताब की शूटिंग कर रहे थे| सनी देओल बेहद शर्मीले मिजाज के हुआ करते थे| लेकिन जब वह अमृता सिंह के साथ जफ्फियां डाल रहे थे तो उनके पिता धर्मेंद्र वहीं मौजूद थे| उन्होंने दोनों को झप्पियां डालते हुए देख भी लिया था| इसकी वजह से फिल्म लेट हो रही थी|

सनी देओल बताते हैं कि वह बहुत ही शर्मीले किस्म के इंसान थे| जब फिल्म बेताब की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें अमृता सिंह के साथ एक लव सीन करना था| जब भी वह लव सीन करने के लिए तैयार होते तो सामने खड़े अपने पिता धर्मेंद्र को देखकर सीन कर ही नहीं पा रहे थे| धर्मेंद्र बेटे की हालत समझ गए और वहां से निकलना ही मुनासिब समझा| जब धर्मेंद्र सेट से बाहर चले गए तो सनी देओल बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ लव सीन पूरा कर पाए| बता दें कि सनी देओल के साथ ही उनके पुत्र भी बेहद शर्मीले हैं जिनकी हाल ही में फिल्म पल पल दिल के पास रिलीज हुई थी|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *