सोहना, संजय राघव
अपनी ससुराल से घर जा रहे एक युवक को गाड़ी में लिफ्ट मांगना महंगा पड़ गया कार में सवार बदमाशों ने युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी व उसके 16 हजार रुपए लूट कर उसे रेवासन के जंगलों में छोड़ दियाl सोहना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार मेवात निवासी अलाउद्दीन ने बताया कि वह गुड़गांव में रहता है एक दिन पहले अपनी ससुराल चाहल्का में आया था.
देर शाम जब है गुड़गांव में वापस जा रहा था उसने सोहना बस स्टैंड के समीप एक कार चालक को लिफ्ट के लिए हाथ दिया व गुड़गांव में जाने के लिए कहा कार में पहले से ही 4 अन्य युवक मौजूद थे lउन्होंने उसे लिफ्ट दे दी व आरोपियों ने गुड़गांव की बजाय अपनी कार नूह की तरफ मोड़ दीl जब अलाउद्दीन ने इसका विरोध किया तो कार चालक ने कहा कि उसे अपना मोबाइल बाईपास से लेना है जिसके लिए वह बाईपास पर जा रहा है lइस दौरान उसने अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार से कर दिया युवक को लेकर रेवासन उनके सुनसान जंगल में ले गएl जहां पर युवक के साथ मारपीट कर उसके जेब से एटीएम निकाल उसका पिन पूछ कर उसमें से 13 हजार रुपये निकाललिए वही उसकी जेब में रखे 3500 रुपये भी आरोपियों ने निकाल लियाl बदमाशों ने अलाउद्दीन को पीटकर सुनसान जंगल में छोड़ दिया व मौके से फरार हो गए l सोहना थाने में आकर पीड़ित ने अपना बयान दर्ज करवाया है
एसीपी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैl पुलिस जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का कुछ पता चल सके.