हरियाणा

बुजुर्गों को मिलने वाला सम्मान भत्ता बना अपमान भत्ता, पढ़ें क्या है वजह 

Share now

सोहना, संजय राघव
सरकार के तरफ से बुजुर्गों को मिलने वाले सम्मान भत्ता अब अपमान भत्ता बन गया है इस कड़कड़ाती ठंड में बुजुर्ग महिलाएं व बुजुर्ग लगातार 10 दिनों से पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं lलेकिन उन्हें 6 व 7 घंटे का इंतजार के बाद भी वापस खाली हाथ जाना पड़ रहा है l हालांकि इस मामले में पोस्ट ऑफिस अधिकारियों ने आला अधिकारियों से लगातार शिकायतें भी की लेकिन अभी तक इन शिकायतों का कोई भी निवारण नहीं किया गया lजिसका खामियाजा बुजुर्गों को उठाना पड़ रहा है l बुजुर्गों का कहना है कि उन्हें अपने मासिक सम्मान भत्ते को लेने के लिए काफी अपमान सहन करने पड़ रहे हैं lकई बार बुजुर्गों की लड़ाई पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों के साथ भी हो जाती है लेकिन अभी तक उनका कोई भी समाधान नहीं किया गया.


गौरतलब है कि सोहना में करीब 13 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक नेट के नहीं चलने के कारण उसका खामियाजा बुजुर्गों को उठाना पड़ रहा हैl बुजुर्ग आए दिन सैकड़ों की तादाद में सोहना के पोस्ट ऑफिस आ जाते हैं लेकिन 6 घंटे के इंतजार के बाद भी उन्हें पेंशन नहीं मिलने का ही जवाब मिलता है lकारण है पोस्ट ऑफिस में कनेक्टिविटी नहीं होने का जिस कारण बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल पा रही है l हालांकि यह मुसीबत पहली बार की नहीं है हर महीने बुजुर्गों को इसी तरह पोस्ट ऑफिसों में चक्कर लगाने पड़ते हैं lबुजुर्ग महिला लाजवंती ने बताया कि करीब 13 दिन से लगातार वह पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगा रही है लेकिन उसे उसका सम्मान भत्ता पेंशन नहीं मिलीl
भागीरथ ने बताया कि वह बीमारी से पीड़ित है उसे दवाइयों के लिए पैसे की जरूरत है लेकिन उसके बाद भी उसे पेंशन नहीं मिलने के कारण उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैl
पोस्ट ऑफिस के अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इंटरनेट की सुविधा में त्रुटि होने के कारण बुजुर्गों को पेंशन देने में दिक्कतें आ रही हैं इसको लेकर कई बार बीएसएनएल के अधिकारियों से बात की गई लेकिन अभी तक समस्या का निवारण नहीं किया गया.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *