हरियाणा

अधर में लटका एलईडी प्रोजेक्ट, जानिये क्यों?

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना अनाज मंडी में लगाई जाने वाली एलईडी लाईट योजना अधर में लटककर रह गई है| उक्त योजना आज तक भी सिरे नहीं चढ़ सकी है| स्थानीय मार्किट कमेटी विभाग ने करीब एक वर्ष पूर्व योजना का प्रारूप तैयार करके मार्केटिंग बोर्ड पंचकुला को प्रेषित किया था किन्तु सरकार व वरिष्ठ अधिकारियों ने योजना पर आज तक भी संज्ञान नहीं लिया है जबकि सोहना मार्किट कमेटी विभाग प्रतिवर्ष लाखों रूपए का राजस्व सरकार के खाते में जमा कराता है| वहीं ऐसा होने से आढ़तियों, किसानों व स्थानीय नागरिकों में भारी रोष एवं गुस्सा पनप रहा है| विदित है कि सोहना अनाज मंडी में करीब 15 वर्ष पूर्व लाईटें लगवाई गई थीं जो तीन पोल पर लगी हैं| उक्त लाईटें काफी समय से खराब पड़ी हैं| जिनकी चाक, रिफ्लेक्टर इत्यादि खराब हो चुके हैं| लाईटें खराब होने से अनाज मंडी में हमेशा अँधेरा पसरा रहता है|
क्या है योजना
मार्किट कमेटी विभाग ने करीब एक वर्ष पूर्व सोहना अनाज मंडी में एलईडी लाईट योजना को हरी झंडी दी थी| उक्त योजना पर करीब 15 लाख रूपए खर्च किए जाने तय हैं| योजना अनुसार अनाज मंडी में करीब 100 एलईडी लाईटें लगाया जाना निश्चित है| जिसके तहत तीन टावरों पर 40 वाट से 150 वाट तक की लाईटें लगाया जाना निर्धारित किया गया है| विभाग ने उक्त योजना का प्रस्ताव व समस्त ब्यौरा मार्केटिंग बोर्ड को करीब एक वर्ष पूर्व प्रेषित कर दिया था| किन्तु आज तक भी योजना सिरे नहीं चढ़ सकी है|
क्या कहते हैं अधिकारी
मार्किट कमेटी के जेई (टेक्नीशियन) दीवान सिंह फौगाट बताते हैं कि योजना को करीब एक साल पहले मार्केटिंग बोर्ड पंचकुला को भेजा था| किन्तु आज तक भी योजना को हरी झंडी नहीं दी गई है| जबकि कई बार पत्राचार भी किया जा चुका है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *